रोटरी क्लब उदय में सेवा सहयोगियों का हुआ सम्मान
रोटरी क्लब उदय द्वारा प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा एवं आभार प्रदर्शन समारोह होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल रमेश चैधरी एवं विशिष्ठ अतिथि क्लब की जीएसआर डॉ. सीमां सिंह एवं सहायक प्रान्तपाल दीपक सुखाडि़या थे।
रोटरी क्लब उदय द्वारा प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा एवं आभार प्रदर्शन समारोह होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल रमेश चैधरी एवं विशिष्ठ अतिथि क्लब की जीएसआर डॉ. सीमां सिंह एवं सहायक प्रान्तपाल दीपक सुखाडि़या थे।
समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब उदय ने रोटरी के पाचों आयामों के तहत समाज सेवा कार्य कर डिस्टिक्ट में एक अलग छाप छोड़ी है। वर्ष 1917 में प्रारम्भ हुआ रोटरी फाउण्डेशन बन चुका है। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल दीपक सुखाडि़या ने कहा कि रोटरी क्लबों को आगे आ कर समाज सेवा के कार्य हाथ में लेना चाहिये।
सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- क्लब की ओर से वर्ष पर्यन्त सेवा कार्यो में सहयोग देने वाले सदस्यों डॉ. स्वीटी छाबड़ा, शेफ विमल धर, उमेश बी.असावा, जितेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. आनन्द गुप्ता, सी.पी.शर्मा, घनश्याम शर्मा, मुकेश माधवानी, सूर्यप्रकाश सुहालका, सिराज देहलवी, महेनद्र श्रीमाली, डॉ. ओ.पी.महात्मा, संतोष कालरा, डॉ.ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, राजेश चुघ, गिरीश कालरा, डॉ.सुनील खत्री को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिथियों ने रोटरी के फॉर वे टेस्ट कार्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. ऋतु वैष्णव ने गत वर्ष क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष के.सी.दिवाकर ने अतिथियों का स्वागत एवं अंत में आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal