यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड’ में सर्विस इण्डस्ट्री को भी सम्मिलित किया गया


यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड’ में सर्विस इण्डस्ट्री को भी सम्मिलित किया गया

उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड“ में सेवा क्षेत्र को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया है। अवार्ड हेतु प्रतिविष्टियां दिनांक 5 जनवरी 2018 तक आमंत्रित की गई है। आवेदन पत्र यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट www.ucciudaipur.com/excellence-awards-2018 से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

 

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड’ में सर्विस इण्डस्ट्री को भी सम्मिलित किया गया

उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड“ में सेवा क्षेत्र को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया है। अवार्ड हेतु प्रतिविष्टियां दिनांक 5 जनवरी 2018 तक आमंत्रित की गई है। आवेदन पत्र यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट www.ucciudaipur.com/excellence-awards-2018 से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

सर्विस इण्डस्ट्री को यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड कमेटी के चेयरमेन श्री बाबू बाबेल ने बताया कि अब तक यह अवार्ड केवल मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री को ही प्रदान किये जा रहे थे। सेवा क्षेत्र में बढते उपक्रमों की संख्या तथा सर्विस इण्डस्ट्री द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं के महत्व को देखते हुए दिनांक 12 फरवरी 2018 को यूसीसीआई के स्थापना दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय व्यावसायिक उपलब्धी के लिये मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री के साथ-साथ सेवा क्षेत्र में कार्यरत लघु, मध्यम एवं बडे उपक्रमों को सम्मानित करने हेतु तीन नये अवार्ड शुरू किये गये हैं।

अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बड़े उद्योगो को “पी.पी. सिंघल सी.एस.आर. अवार्ड“ से सम्मानित किया जायेगा। लघु एवं मध्यम क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों हेतु सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले उद्योग को “वेदान्ता सी.एस.आर. अवार्ड“ प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags