geetanjali-udaipurtimes

सेसा स्टरलाइट को मिला कम्युनिटी डेवलपमेंट अवार्ड

विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी में से एक सेसा स्टरलाइट लि. को एशियन सीएसआर लीडरशिप अवार्ड्स में सामुदायिक विकास की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार हाल ही में ताज पैलेस, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में दिया गया।

 | 

विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी में से एक सेसा स्टरलाइट लि. को एशियन सीएसआर लीडरशिप अवार्ड्स में सामुदायिक विकास की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार हाल ही में ताज पैलेस, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में दिया गया।

कंपनी जिंक, लेड, सिल्वर, तेल एवं गैस और लौह अयस्क, कॉपर, एल्युमिनियम एवं व्यावसायिक ऊर्जा के क्षेत्र में परिचालन करती है। सेसा स्टरलाइट वेदांता रिसोर्सेज पीएलसी की अनुषंगी है तथा वित्त वर्ष 2014 में वेदांता ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर अपनी सामुदायिक विकास पहलों के माध्यम से 4.1 मिलियन लोगों को लाभान्वित किया। सामुदायिक विकास के लिए पुरस्कार जीतना वेदांता समूह के समाज में समग्र विकास हासिल करने के प्रयासों को परिलक्षित करता है।

रोमा बलवानी, प्रेसिडेंट, सस्टेनिबिलिटी एवं सीएसआर, वेदांता ग्रुप ने कहा कि हमारा उद्देश्य समुदायों में अवसरों एवं साझेदारियों का निर्माण करना है जो मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकें। हम सामुदायिक विकास कार्यक्रमों को क्रियांवित करने के लिए प्रतिबद्घ हैं जोकि आजीविका उपलब्ध कराकर हमारे समाज को सषक्त बनाते हैं। हमने अधिक से अधिक जिंदगियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि एशियन सीएसआर लीडरशिप अवार्ड को राज्य संस्थानों, वल्र्ड सीएसआर डे और वल्र्ड फेडरेशन ऑफ सीएसआर प्रोफेशनल्स का समर्थन प्राप्त है। इसका लक्ष्य कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व प्रोग्राम (सीएसआर) और कारोबार के लिए इसके मूल्य के प्रति जागरुकता पैदा करना है। साथ ही उद्यमों को प्रेरित करना है ताकि वे अपने परिचालन में कारोबार के सिद्धांतों को शामिल कर सकें।

सेसा स्टरलाइट ने अपनी समूह कंपनियों के साथ, वित्त वर्ष 2014 के दौरान भारत में तकरीबन 300 करोड़ रूपये का निवेश किया है। इस पूंजी का उपयोग अस्पताल, स्कूल और आधारभूत ढांचे के निर्माण के अलावा रोजगार एवं सामुदायिक प्रोग्राम उपलब्ध कराने में किया जायेगा जोकि 3.4 मिलियन से अधिक लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में सुधार करेंगे। कंपनी द्वारा हेल्थकेयर एवं सैनिटेशन प्रोग्राम के माध्यम से 1.59 मिलियन लोगों को लाभान्वित किया गया जबकि 1 मिलियन लोगों को बाल कल्याण एवं शैक्षणिक पहलों तथा 0.39 मिलियन से अधिक लोगों को महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास और उद्यमशीलता प्रोग्राम के जरिये लाभ पहुंचाया गया जबकि 0.55 मिलियन लोगों को सामुदायिक निधि निर्माण और एकीकृत ग्राम विकास प्रोग्राम के जरिये लाभान्वित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal