वरिष्ठजन दिवस पर सेठ का जयपुर में अभिनंदन


वरिष्ठजन दिवस पर सेठ का जयपुर में अभिनंदन

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर उदयपुर पेंशनर समाज के अध्यक्ष भंवर सेठ को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से कल आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।

 

वरिष्ठजन दिवस पर सेठ का जयपुर में अभिनंदन

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर उदयपुर पेंशनर समाज के अध्यक्ष भंवर सेठ को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से कल आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। सेठ को यह सम्मान अब तक पेंशनरों एवं वरिष्ठजनों के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए विभाग के मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी, निदेशक सुआलाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

उदयपुर पहुंचने पर सेठ का पेंशनर समाज की ओर से कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर कार्यालय में अभिनंदन किया गया। सेठ ने कहा कि वरिष्ठजनों की सेवा से सुकून मिलता है। यह हमारी संस्कृति और परम्परा है। मेरे सम्मान की ताकत मेरे साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ता व पदाधिकारी हैं।

उन्होंने सम्मान के लिए चयन करने पर जिला कलक्टर आशुतेाष एटी पेंडणेकर और विभाग के उपनिदेशक मान्धातासिंह का आभार जताया। सेठ ने सभी वरिष्ठजनों से सफाई अभियान में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक भंवरलाल दक, सोहनलाल कोठारी, जिला मंत्री ओपी सिंघल, बाबूलाल जैन, अध्यक्ष रामदयाल खाण्डे, प्रचार मंत्री मुरलीधर गïट्टानी, उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज खान, जगदीश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, शांतिलाल सांगानेरिया, सोहन पुरोहित, भंवरसिंह राठौड़, डीएस मेहता, प्रेमप्यारी भटनागर, पुष्पलता बाहेती आदि ने भी विचार व्यक्त किए। धन्यवाद शांतिलाल नलवाया ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संस्थान अध्यक्ष भूपालसिंह कोठारी, मंत्री करणसिंह नलवाया ने विशेष सम्मान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags