सेवा मन्दिर ने निखारा फतहपुरा पार्क
आमजन के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा उदयपुर शहर को सुन्दर एवं विकसित बनाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम एक्शन उदयपुर के तहत शहर के सन्त तेरेसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल सवीना, सेन्ट एन्थोनी स्कूल सेक्टर 14, इण्डो अमेरिकन स्कूल, बलीचा एवं राजस्थान महिला विद्यालय सूरजपोल, उदयपुर में लगभग 4000 युवा विद्यार्थियों को एक्शन उदयपुर के अन्तर्गत होने वाले कार्यों पौधारोपण, रंग-रोगन, साफ-सफाई, पेडों की कटाई-छटाई, मिट्टी भराव, घास उगाई एवं भराव हटाई सम्बन्धी विस्तृत जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन से दी गई।
आमजन के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा उदयपुर शहर को सुन्दर एवं विकसित बनाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम एक्शन उदयपुर के तहत शहर के सन्त तेरेसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल सवीना, सेन्ट एन्थोनी स्कूल सेक्टर 14, इण्डो अमेरिकन स्कूल, बलीचा एवं राजस्थान महिला विद्यालय सूरजपोल, उदयपुर में लगभग 4000 युवा विद्यार्थियों को एक्शन उदयपुर के अन्तर्गत होने वाले कार्यों पौधारोपण, रंग-रोगन, साफ-सफाई, पेडों की कटाई-छटाई, मिट्टी भराव, घास उगाई एवं भराव हटाई सम्बन्धी विस्तृत जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन से दी गई।
दवे ने बताया कि एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर की स्वयंसेवी संस्था सेवा मन्दिर द्वारा फतहपुरा स्थित युआईटी पार्क में स्वयंसेवको द्वारा अनावश्यक झाड़ियों व पेडों की बढती डालियों की कटाई तथा पार्क में पडे अपशिष्ट, कचरा इत्यादि हटाने का कार्य किया गया।
संस्था स्वयंसेवको द्वारा बिजली विभाग से सम्पर्क कर नीचे की ओर आ रहे बिजली के तारों तथा उलझे हुए तारों को ठीक करवाया गया। पार्क के चारों ओर की बाउन्ड्री का मरम्मत कार्य करवाया गया। साथ ही पार्क की बाउन्ड्री पर रंग व पेन्ट का काम स्वयसेवकों द्वारा प्रारंभ किया गया है। एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के अन्तर्गत आमजन के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा शहर को सुन्दर एवं विकसित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal