सेवादल ने लिया सरकार की पुनरावृत्ति का प्रण
उदयुपर देहात जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से शहर के होटल पारस महल में आयेजित प्रेस वार्ता के दौरान सेवादल के जिलाध्यक्ष दयालाल चौधरी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
उदयुपर देहात जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से शहर के होटल पारस महल में आयेजित प्रेस वार्ता के दौरान सेवादल के जिलाध्यक्ष दयालाल चौधरी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
चौधरी ने बताया कि सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता को ऐसे लाभ पहुंचाये, जिसकी जनता कल्पना भी नहीं कर सकती। सरकार ने ग्रामीण और जनजातिय क्षेत्रो में नई विकास की प्राथमिकता देते हुए उसे उच्च स्तर पर निबटाने का भी प्रयास रहेगा; चाहे निःशुल्क दवा हो या जांच, इनसे आमजन खुश है।
वार्ता के दौरान जिला प्रवक्ता राजकुमार सुहालका ने बताया कि आगामी चुनावों के परिप्रेक्ष्य में सेवादलों ने सभी विधानसभा क्षेंत्रो में प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्हे जीत का लक्ष्य दे दिया है। जनजाति क्षेत्रो से युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में काफी संबल मिला है, उनके लिए जल्द ही जनजाति विश्वविद्यालय भी प्रारम्भ होने वाला है, ऐसे में उनके समाने कई विकल्प होंगे।
सुहालका ने सरकार के योजनाओं का गुणगान करते हुए सरकार के दोबारा बनने की बात कही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal