हनुमान जयंति पर सात दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम


हनुमान जयंति पर सात दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम

बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जयंति के अवसर पर सात दिवसीय जनजागरूकता समारोह का आगाज शनिवार को सुबह 09 बजे सेक्टर 11 स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम परिवार पोस्टर विमोचन एवं महाआरती से किया जायेगा।

 

हनुमान जयंति पर सात दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम

बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जयंति के अवसर पर सात दिवसीय जनजागरूकता समारोह का आगाज शनिवार को सुबह 09 बजे सेक्टर 11 स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम परिवार पोस्टर विमोचन एवं महाआरती से किया जायेगा।

संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति हनुमान जयंति बडे़ ही धुमधाम से मनाई जायेगी। संभाग अध्यक्ष शंकर लाल माली ने बताया कि सात दिवसीय समारोह के तहत रविार को सर्वऋतु विलास स्थित बावड़ी का सफाई कार्यक्रम प्रातः 08 बजे, सोमवार 30 मार्च को प्रातः 10 बजे महारक्त दान शिविर का आयोजन लोकमित्र ब्लड बैंक मधुवन चेटक सर्कल, मंगलवार 31 मार्च सायं 05 बजे चांदपोल स्थित उस्ताद कर्णसिंह पहलवान भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला में उदयपुर केशरी दंगल एवं शास्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम, बुधवार 01 अप्रेल को स्वच्छ भारत सशक्त भारत के तहत अम्बापोल पुलिया पर जलकंुभी हटाओं कार्यक्रम प्रातः 08 बजे, 02 अप्रेल को प्रातः 10 बजे उदियापोल चौराहे पर राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु हस्ताक्षर अभियान, 03 अप्रेल शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली जायेगी।

बैठक को शंकर पंवार, सुनील कालरा, कर्णसिंह राठौड, जितेन्द्र भोई, मदन सालवी, विजय सिंह बघेला, नरेन्द्र सिंह शेखावत, दिपक मेनारिया, देवीसिंह राठौड़, घनश्याम सिंह भीण्डर, डॉ. दिलीप सिंह पहलवान, कृष्णकांत कुमावत ने अपने विचार व्यक्त किए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags