चिरवा घाटा सडक दुर्घटना में सात मरे, सात घायल
आज चिरवा घाटा में एक सडक हादसे में पांच लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई तथा दो की दौराने इलाज और अन्य सात जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सुखेर पुलिस टीम ने घायलों को ट्रक व 108 द्वारा अस्पताल तथा मृतकों को मोर्चरी पहुंचाया। दुर्घटना से लम्बा जाम लगने से यातायात भी बाधित हुआ।
सुखेर पुलिस ने बताया कि सभी मृतक व घायल गोंडा, उत्तरप्रदेश के निवासी हैं व कपड़े बेचने का काम करते थे। आज दोपहर तीन बजे 17 जने भीलवाडा से उदयपुर मार्ग पर पिकअप में सवार होकर आ रहे थे, तभी कैलाशपुरी से आगे चिरवा की तरफ तेज गति से चलते हुए वो आगे चल रही ट्रक से भीड़ गई और पलटी खा गई।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में 5 जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 2 की अस्पताल पहुंचने के बाद हुई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर बताया कि बहरी पंडित, लच्छी राम, जमना पंडित, बाबा वर्मा, रमेश सिंह और पर्यटन सिंह की मृत्यु हुई हैं। पुलिस ने घायल हुए लोगों में अनूप कुमार, मनोज कुमार, कृष्णा, विजय, राम बिहारी , कृपाशंकर, भुरण सिंह, लक्ष्मण सिंह नाम बताए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal