सात दिवसीय भागवत कथा 27 से
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक नगर निगम प्रंागण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक नगर निगम प्रंागण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन सिमति व वनवासी कल्याण परिषद की प्रांतीय व नगर समिति की बैठक क्षेत्री संगइन मंत्री भगवान सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उक्त जानकारी दी गई। सहाय ने बताया कि भागवत कथा का वाचन ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी द्वारा किया जाएगा।
कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक आयोजित होगी। आयोजन समिति में शहर के गणमान्य नागरिक मनोहरसिंह कृष्णावत, परमेश्वर अगव्राल, बी.एस.कानावत, रोगिनसिंह, गोपाल काबरा, प्रदीप कुमावत, वीरेन्द्र डांगी,न्नानजी भाई पटेल, रोशनलाल जोधावत, टी.सी. डामोर, भगवतीप्रकाश शर्मा, प्रतापराय चुघ, किशोर पाहुजा सहित 45 सदस्यों की टीम शामिल है जो ओयाजन को सफल बनाने के उद्देश्य से रात-दिन कार्य कर रही है। सम्पन्न एवं वैभव प्राप्त इन सदस्यों के सहयेाग से वनवासियों के कल्याण हेतु प्रकल्पों को प्रोत्साहन मिलेगा।
महर्षि उत्तम स्वामी का परचिय- महर्षि उत्तम स्वामी का जन्म महाराष्टद्य के अमरावती जिले के छोटे से गांव लोहगांव में हुआ। ईश्वर के प्रति वाह एंव साधना मार्ग पर बढऩे की ईच्छा ने साक्षात्कारी संत रामदास से भेंट हुई। गुरू और शिष्य दोनों एक-दूसरे को पाकर धन्य हो गये।
स्वामी धन,यश, विद्वता एवं सिद्धियों की लालसा से मुकत हो कर स्व-कल्याण हेतु समाज में आये। उनके आशीर्वाद से आज अनेकों ग्राम में वनवासी सेवा कल्याण परिषद द्वारा सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे है। जिनसे गांवो में उन्नयन, व्यसनमुक्ति एवं धर्मजागृति हो रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal