सातवां सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन सम्पन्न


सातवां सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन सम्पन्न

9 जोड़े बनें हमसफर
 
 
सातवां सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन सम्पन्न
लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी की ओर से सातवां सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आज भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित किया गया। जिसमें 9 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।

उदयपुर। लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी की ओर से सातवां सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आज भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित किया गया। जिसमें 9 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना जुल्करनैन, मुतउर्रहमान, मौलाना रईस कादरी ने निकाह पढ़ाया।

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सभी दुल्हनों को  स्वर्गीय मोहम्मद शेर खान सावा की पत्नी श्रीमती तरन्नुम खान, मोहम्मद सईद खान की ओर से कुरान पाक दी गई। 

जिन दुल्हनों की शादी गत वर्ष आयोजित 6 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई उन सभी को सरकारी अनुदान की राशि 15 हजार की एफडी दी गई। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी दुल्हनो को प्लॉट दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में आठवें सर्व,धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन अतिथियों के हाथों कराया गया। सभी जोड़ों को घरेलू सामान,एवं जरूरत का समान दिया गया।

समारोह में बतौर अतिथि हज्जन जन्नत बाई, अंजुमन सदर मोहम्मद खलील, सलीम हुसैन, हाजी मोहम्मद शरीफ, हाजी मोहम्मद बक्ष, शांता प्रिंस,  श्रीमती रेहाना खान, रेशमा सोलंकी, नीलिमा, दीपक व्यास, जगदीश वैष्णव, डॉ. इकबाल सागर, हाजी मुश्ताक चंचल, मुश्तफा शेख मौजूद थे।  

समारोह में मुस्तफा हुसैन साबरी, मोहिसिन सिद्दिकी, इंतकाफ आलम, कन्हैया वैष्णव, शाकीर मोहम्मद, श्रीमती ताहिरा बानो, मुस्तफा रजा, अकरम अनीस, अजीज मोहम्मद, श्रीमती शमीम बानू, यास्मीन बानू, माजीदा गोराना, छोटू खान, खलील खान, शिव लाल ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी।

इससे पूर्व सभी 9 दुल्हों की बारात प्रातः  9 बजे पल्टन मस्जिद, चेतक सर्किल से बारात रवाना हुई जो शिक्षा विभाग चौराहा होती हुई गाँधी ग्राउंड पहुंची लेकिन दुल्हने सीधे भंडारी दर्शक मंडप पहुंची। बीच राह में सभी बाराती गानों संग नाचते झूमते चल रहे थे। जहाँ निकाह की रस्म पूर्ण की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal