जिला स्तरीय औद्योगिक समिति में हुए कई निर्णय
नये वर्ष में उदयपुर शहर का सौन्दर्य और निखर उठेगा जब प्रमुख चौराहों पर बंद पडे फव्वारे चालू हो जायेंगे और सडक मरम्मत के साथ साफ-सफाई भी अभियान के रुप में की जाएगी।
नये वर्ष में उदयपुर शहर का सौन्दर्य और निखर उठेगा जब प्रमुख चौराहों पर बंद पडे फव्वारे चालू हो जायेंगे और सडक मरम्मत के साथ साफ-सफाई भी अभियान के रुप में की जाएगी।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने कहा कि बंद पडे फव्वारों को नियमित रुप से चालू रखने के लिए संबंधित विभागों ने कार्य प्रारंभ कर दिये गये हैं। इसके साथ ही सडकों की मरम्मत तथा साफ-सफाई का कार्य भी किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को इस संबंध में 26 जनवरी तक का समय दिया गया है।
जिला कलक्टर गुरुवार को मादडी इण्डस्ट्रीज एरिया स्थित जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बैठक में समिति के सदस्यों की विभिन्न औद्योगिक समस्याओं से एक-एक कर जानकारी ली एवं औद्योगिक विस्तार के लिए महत्वपूर्ण जरुरतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर ही दिए। उन्होंने कहा कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य व्यक्तिगत रुप से भी शहर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गो को गोद लेकर इनके सौन्दर्यीकरण का बीडा उठाये। उन्होंने मादडी में इण्डस्ट्रीज एरिया एवं सूखेर क्षेत्र में सडकों की मरम्मत एवं सडक किनारे अवैध रुप से पक्के निर्माण कार्यो को भी हटाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सिटी बसों को औद्योगिक क्षेत्रों तक संचालित करने, कलडवास औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण समिति की क्लिरियन्ट, रीको द्वारा अधिग्रहित भूमि पर दुकानें लगाने, नगरीय क्षेत्रों के आस-पास नये औद्योगिक क्षेत्र चिन्हिकरण, ईएसआई डिन्सपेंसरी को देबारी स्थानान्तरित करना एवं औद्योगिक विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
प्रारंभ में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जॉनी ने गत बैठक में हुए निर्णयों एवं पालना की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में नगर विकास प्रन्यास के सचिव सहित चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम, रीको सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal