सीवरेज लाइन का पानी पिछोला में
नगर निगम बनते ही लोगों को लगा की उनकी परेशानी जल्द खत्म हो जाएंगी, परन्तु आम जनता को उन्ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चाँदपोल क्षेत्र में सीवरेज लाइनों की सफाई समय पर नही होने से लाइनों का गंदा पानी सीधा पिछोला में गिर रहा है।
नगर निगम बनते ही लोगों को लगा की उनकी परेशानी जल्द खत्म हो जाएंगी, परन्तु आम जनता को उन्ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चाँदपोल क्षेत्र में सीवरेज लाइनों की सफाई समय पर नही होने से लाइनों का गंदा पानी सीधा पिछोला में गिर रहा है।
“झीलों को साफ रखना” की दुहाई देने वाले नगर निगम ने गलियों से निकलने वाली नालियों का रास्ता भी सीधा पिछोला में ही खोल रखा है। नगर निगम की इस लापरवाही का नतीजा लोगों के स्वास्थ पर पड़ सकता है, पिछोला में गिरकर मिलने वाला इन सीवरेज लाइन का पानी शहर की जनता पिने के काम में लेती है।
चांदपोल के इस क्षेत्र में आम जनता के अलावा यह आने वाले पर्यटक भी गलियों में फैले इस गंदे पानी से बचकर चलने के लिए के लिए दुसरे रास्तो को अपनाते हैं, परन्तु जिन लोगों के घरों के आगे हो गंदा पानी जमा हैं, उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal