फेसबुक पर दोस्ती कर स्कूली छात्रा का यौन शोषण


फेसबुक पर दोस्ती कर स्कूली छात्रा का यौन शोषण

शहर में पिछले दिनों से सोशल मीडिया के ज़रिये साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हिरण मगरी थाने में दर्ज केस के अनुसार 17 वर्षीया नाबालिग स्कूली छात्रा को फेसबुक फ्रेंड बनाकर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार चितौड़गढ़ निवासी आदिल खान उर्फ़ सुहेल खान पुत्र जमील खान ने उक्त छात्रा को फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाया और पीड़िता के घर पर ही नशीली दवा खिलाकर अश्लील क्लिप बना ली और दुष्कर्म किया। इसी क्लिप के जरिए आदिल पीड़िता को डराता, धमकाता था और रूपये पैसे भी ऐंठता था। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि घर पर परिवार की अनुपस्थिति में कई बार आदिल घर पर आया और बेटी के साथ गलत काम किया। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच डिप्टी माधुरी वर्मा को सौंपी है।

 
फेसबुक पर दोस्ती कर स्कूली छात्रा का यौन शोषण

शहर में पिछले दिनों से सोशल मीडिया के ज़रिये साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हिरण मगरी थाने में दर्ज केस के अनुसार 17 वर्षीया नाबालिग स्कूली छात्रा को फेसबुक फ्रेंड बनाकर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार चितौड़गढ़ निवासी आदिल खान उर्फ़ सुहेल खान पुत्र जमील खान ने उक्त छात्रा को फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाया और पीड़िता के घर पर ही नशीली दवा खिलाकर अश्लील क्लिप बना ली और दुष्कर्म किया। इसी क्लिप के जरिए आदिल पीड़िता को डराता, धमकाता था और रूपये पैसे भी ऐंठता था। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि घर पर परिवार की अनुपस्थिति में कई बार आदिल घर पर आया और बेटी के साथ गलत काम किया। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच डिप्टी माधुरी वर्मा को सौंपी है।

उल्लेखनीय है की इससे पूर्व केटरिंग करने वाली एक युवती ने केटरिंग ठेकेदार के खिलाफ फर्जी आईडी से आपत्तिजनक क्लिपिंग बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया कि ठेकेदार उसे ब्लेकमेल करके जबरन शादी करने के लिए मजबूर कर रहा है जिसमें दूधिया गणेश निवासी केटरिंग ठेकेदार शांतिलाल पुत्र पेमा पटेल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की।

इसी प्रकर एक अन्य प्रकरण में प्रतापनगर क्षेत्र के एक व्यापारी की पत्नी को फेसबुक फ्रेंड बनाकर उसके आपत्तिजनक फोटो वाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने के आरोप में ढाई माह पूर्व गिरफ्तार गाजियाबाद निवासी अभियुक्त की जमानत अर्जी जिला एवं सेशन जज देवेंद्र कच्छवाहा की अदालत ने रद्द की। पुलिस ने इस मामले में महेश चंद्र पुत्र सुरेश चंद्र ठाकुर निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags