पूरी रात इबादत में गुज़री शबेकद्र

पूरी रात इबादत में गुज़री शबेकद्र

उदयपुर 27 मई 2019 पवित्र रमज़ान माह की 23वी रात को शब ए कद्र मनाई गई। रमज़ान माह की इस शब (रात) को दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमंद  पूरी रात इबादत करते है। वहीँ कल दिन में अपनी ज़कात, दान पुण्य और वाजिबात अदा करते है। इस रात इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (स.अ.) की बेटी और खातून -ए-जन्नत सैयदतुन्निसाइल आलमीन मौलातिना फातिमातुज्जहरा की याद में अकीदत व अहतराम के साथ मनाया। 

 

पूरी रात इबादत में गुज़री शबेकद्र

उदयपुर 27 मई 2019 पवित्र रमज़ान माह की 23वी रात को शब ए कद्र मनाई गई। रमज़ान माह की इस शब (रात) को दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमंद  पूरी रात इबादत करते है। वहीँ कल दिन में अपनी ज़कात, दान पुण्य और वाजिबात अदा करते है। इस रात इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (स.अ.) की बेटी और खातून -ए-जन्नत सैयदतुन्निसाइल आलमीन मौलातिना फातिमातुज्जहरा की याद में अकीदत व अहतराम के साथ मनाया।  सुधारवादी दाउदी बोहरा समाज से संबंद्ध बोहरा यूथ और दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ा वाला ने बताया कि शब ए कद्र की रात बोहरावाडी स्थित रसूलपुरा मस्जिद , वजीहपुरा मस्जिद, मोईयदपुरा मस्जिद, खारोल कॉलोनी मस्जिद, चमनपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद, खांजीपीर मस्जिद और पुला स्थित हॉल हाल में पूरी रात इबादत कर लोगो ने अपने गुनाहों की तौबा, मगफिरत, बरसात  और अपने देश हिन्दुस्तान की शांति एवं समृद्धि के लिए की दुआये मांगी गई।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur इस अवसर पर सभी मस्जिदों रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोहियदपुरा, खानपुरा, खारोल कॉलोनी, खांजीपीर और पुला स्थित हॉल पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। और सामूहिक रूप से सेहरी का इंतेज़ाम किया गया।

पूरी रात इबादत में गुज़री शबेकद्र

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal