शगुन सेल्स – मल्टी ब्रांड शोरूम का उद्गाटन
शगुन सेल्स के प्रबन्ध निदेशक धर्मेन्द्र व्यास ने कहा कि इस अवसर पर एलजी, माइक्रोमैक्स, विडियोकोन, महाराजा वाइटलाइन व व्हर्लपूल सहित अनेक इलेक्ट्रोनिक कम्पनियों के 100 उत्पादों की बिक्री व बुकिंग की गई। इस अवसर पर खरीदारों को श्योर गिफ्ट दिया गया।
शगुन सेल्स के प्रबन्ध निदेशक धर्मेन्द्र व्यास ने कहा कि इस अवसर पर एलजी, माइक्रोमैक्स, विडियोकोन, महाराजा वाइटलाइन व व्हर्लपूल सहित अनेक इलेक्ट्रोनिक कम्पनियों के 100 उत्पादों की बिक्री व बुकिंग की गई। इस अवसर पर खरीदारों को श्योर गिफ्ट दिया गया।
एयर कन्डीशनर व एलईडी व किचन एप्लाइन्स पर खरीदारों का विशेष जोर रहा। इससे पूर्व प्रारम्भ में धर्मेन्द्र व्यास, राकेश व्यास व ललित ब्यास ने महापौर रजनी डांगी व भाजापा के जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट व प्रेम सिंह शक्तावत का माल्यार्पण कर व शॉल पहनाकर स्वागत किया। उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा भी भेंट की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal