शहीदे आज़म कांफ्रेंस सोमवार को सलातो सलाम के साथ संपन्न हुई


शहीदे आज़म कांफ्रेंस सोमवार को सलातो सलाम के साथ संपन्न हुई

हज़रत इमाम हुसैन रदि़अल्लाहु अन्हु व कर्बला में हुए शहीदों की याद में दो दिवसीय शहीदे आज़म कांफ्रेंस सोमवार को देर रात्रि सलातो सलाम के साथ संपन्न हुई।

 
शहीदे आज़म कांफ्रेंस सोमवार को सलातो सलाम के साथ संपन्न हुई हज़रत इमाम हुसैन रदि़अल्लाहु अन्हु व कर्बला में हुए शहीदों की याद में दो दिवसीय शहीदे आज़म कांफ्रेंस सोमवार को देर रात्रि सलातो सलाम के साथ संपन्न हुई। सेक्रेट्री अंजुमन तालीमुल इस्लाम रिजवान खान ने बताया कि कांफ्रेंस का आगाज बाद नमाजे ईशा कलामे पाक की तिलावत से किया गया। कांफ्रेंस अल्हाज मोइनुद्दीन अशरफी जोधुपर की सरपरस्ती मे आयोजित की गयी। कांफ्रेंस में इमाम हुसैन की शहादत और जिन्दगी के बारे मे खलीफा ए ताजुश्शरियाह मुफ्ती मुख़्तार रजवी बहेड़ीए बरेली शरीफ (यूपी) ने बयान किया। शायरे इस्लाम मुबारक हुसैन मुबारक झारखण्ड ने हमद.नातों.मनकबत पेश की। कांफ्रेंस का संचालन मौलाना साजिद रजा सुल्तानपुरी ने किया। सदारत हाफिज व कारी रहमत अली फैजी ने की। शहीदे आज़म कांफ्रेंस सोमवार को सलातो सलाम के साथ संपन्न हुई ख्वातीन के लिए जश्ने सकीना का आयोजन सोमवार सुबह 11 बजे से अस्र की नमाज तक जश्ने सकीना आयोजित किया गया। कांफ्रेंस मे मुख्य वक्ता आलिमा निलोफर फातमा ओरंगाबाद थी जश्न का संचालन अजीजा इकरा फातमा अजहरी.चित्तोड़गढ़ ने कियाए तिलावत कारिया मोहम्मदी अशरफी ने की। यौम ए आशुरा कल जमाअत रजाए मुस्तफा शाख उदयपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय यौम ए आशुरा बुधवार को प्रातः 9 बजे सिलावटवाडी स्थित मस्जिद हुज्जतुल इस्लाम (बीच की मस्जिद) के ताजुश्शरियाह हॉल में मनाया जायेगा। जिसमे बरेली शरीफ से दामाद ए ताजुश्शरियाह मुफ्ती सलमान रजा खान कादरी, नात ख्वानी के लिए मुबई से सय्यद अब्दुल वसीअ शिकत करेंगे और हज़रत इमाम हुसैन और यौम आशुरा की फजीलत बयान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुसन्ना रज्वी जहाँगीरी करेंगे। कार्यक्रम दोपहर जौहर की नमाज तक चलेगा। रोजा इफ्तार व जुलुसे हुसैनी कल मोहसिन हैदर ने बताया कि यौमे आशुरा के अवसर पर मुस्लिम समाज में रोजा रखा जाता है उसके इफ्तार का एक कार्यक्रम बुधवार को अम्बावगढ दरगाह गंजे शहीदा पर रखा गया है जिसमें उदयपुर के आम मुस्लिम रोजा इफ्तार करेंगे। बाद नमाज मगरिब मस्जिद हुज्जतुल इस्लाम सिलावट वाडी से जुलूसे हुसैनी निकाला जायेगा जो नई सड़क से अम्बावगढ पहूँचेगा जहां पर फातिहा व सलातो सलाम का आयोजन किया जाएगा। शहीदे आज़म कांफ्रेंस सोमवार को सलातो सलाम के साथ संपन्न हुई

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags