शहीदे आज़म कांफ्रेंस शनिवार से
पैगम्बरे इस्लाम के नवासे हज़रत इमाम हुसैन रजि़अल्लाहु अन्हु व कर्बला में हुए शहीदों की याद में धोलीबावड़ी स्थित हुसैनी चौक में शहीदे आज़म कांफ्रेंस का भ
पैगम्बरे इस्लाम के नवासे हज़रत इमाम हुसैन रजि़अल्लाहु अन्हु व कर्बला में हुए शहीदों की याद में धोलीबावड़ी स्थित हुसैनी चौक में शहीदे आज़म कांफ्रेंस का भव्य आयोजन शनिवार व रविवार को बाद नमाज़ ईशा किया जाएगा। कांफ्रेंस में शहर व आस-पास के इलाकों से काफी तादाद में लोग शिर्कत करेंगे।
मोहसिन हैदर ने बताया कि कांफें्रस अल्हाज मोइनुद्दीन अशरफी, जोधुपर व खलीफा हुजूर ताजुश्शरीआ मुफ्ती शाकिरूल कादरी फैज़ी की सदारत में आयोजित की जाएगी।
यह होंगे मुख्य वक्ता:
कांफ्रेंस में इमाम हुसैन की जिन्दगी व शहादत के बारे मंे विस्तृत जानकारी देने के लिए मौलाना शोएब इलाहाबाद-यूपी, मौलाना समीउल्लाह क़ादरी-प्रतागढ, मुफ्ती रजब अली क़ादरी-जोधपुर, शायरे इस्लाम शाबान इलाहाबादी-युपी से कांफ्रेंस में शिर्कत करेंगे। दो दिवसीय कांफें्रस का संचालन हाफिजो-कारी सालिसुल कादरी फैजी करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal