उदयपुर 28 सितंबर 2024 । महान क्रांतिकारी और अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि कार्यक्रम दुग्ध अभिषेक कर महान क्रांतिकारी को नमन किया।
फ्रेंड्स क्लब
अमर शहीद भगत सिंह जी की जन्म-जयंती पर फ्रेंड्स क्लब के द्वारा आयुष अरोड़ा के नेतृत्व में सेवाश्रम स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया तथा सभी से उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
इस अवसर पर रविन्द्र पाल सिंह "कप्पू", जयप्रकाश निमावत, बार एसोसियेशन उपाध्यक्ष बंसीलाल गवारिया, महासचिव राजेश शर्मा, दिलीप बापना, संजय मंदवानी, दिनेश निमावत, शानू खान, लॉ कॉलेज अध्यक्ष हरीश मेनारिया, प्रकाश सिसोदिया, अविजीत सिंह, कमलेश गुर्जर, महेश जोशी, जॉनी चौधरी, कविश डिंगरिया, संजोग सिंह, गौरव छतवानी, कार्तिक मीणा हरमनप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। यह जानकारी ग्रुप के ललित चौहान ने दी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज शर्मा ने दी श्रद्धांजलि, एकता-अखंडता की शपथ दिलाई गई
महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने शनिवार को ठोकर चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दुग्ध अभिषेक कर महान क्रांतिकारी को नमन किया।
शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं गणमान्यो को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। पंकज कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "भगत सिंह के विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं और देश की एकता और अखंडता के लिए हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उनके बलिदान ने देश को स्वतंत्रता की राह दिखाई, और हम सब उनके सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए समाज की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।"
इस मौके पर अशोक तम्बोली, फ़िरोज़ अहमद शेख, उमेश शर्मा, भगवान सोनी, सुभाष चितौड़ा, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविन्द सक्सेना, सज्जाद खान, भगवती प्रजापत, डॉ. संदीप गर्ग, रोहित मेघवाल, भूपेंद्र राठौर, गोपाल विश्नोई, जिगर पुरोहित, सिद्धार्थ मेवाड़ा, कुंदन चौबीसा, जय देव शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal