शहीद दिवस: गुलाब बाग में बावड़ी की बदल दी तस्वीर


शहीद दिवस: गुलाब बाग में बावड़ी की बदल दी तस्वीर

शहीद दिवस पर युवाओं का विशेष श्रमदान और अभूतपूर्व श्रद्धांजलि

 
Shaheed Diwas New Look for Bawdis in Gulab Bagh Udaipur

उदयपुर, मार्च 23: शहर के प्रति सिविक सेंस और ऐतिहासिक धरोहर एंव पर्यावरण संरक्षण की सोच को बढ़ाने के मकसद से एक अभियान का आगाज हुआ। गुलाबबाग में बर्ड पार्क के सामने रखरखाव में अभाव में गंदगी के ढ़ेर से भरी पड़ी बावड़ी से स्वच्छ बावड़ी का अभियान दर्जनों लोगों की मौजूदगी में करीब 4 घंटे तक चला। सार संवाद की तरफ चलाई जा रही मुहिम में संसाधनों की मदद से युवाओं ने श्रमदान किया। इस दौरान बुजुर्गों और युवाओं ने एक ट्रैक्टर कूड़े का ढ़ेर बाहर निकाला और बावड़ी को पूरी तरह साफ किया। इस दौरान यूआईटी के पूर्व चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली समेत कई शहरप्रेमी कदम से कदम मिलाते दिखे। 

दरअसल सार संवाद ने शहर के हर बड़े मुद्दे पर जागरूकता से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से एक अभियान का आगाज किया था। इसके बाद लोग अभियान से जुड़ते रहे। संयोजक अविचल दूबे ने बताया कि इसका मुख्य मकसद उदयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए आम लोगों की सहभागिता को बढ़ाना है। इसी कड़ी में शहर के हर क्षेत्र में पहले खस्ताहाल बावड़ियों को लोगों के साथ मिलकर सफाई की जाएगी।

बावड़ियों की जरूरत!

पर्यावरण की नजर से आज भी बावड़ियाँ पानी की बचत के लिए एक बेहतरीन समाधान हैं। खासकर गर्मियों में और डे ज़ीरो की स्थिति में बावड़ियों से पानी की कमी पूरी करना एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है। इसके साथ ही हमारी बावड़ियाँ दुनियाभर में भारतीय वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना भी हैं। इनकी बेजोड़ बनावट और कलात्मक आकृतियाँ इन्हें सबसे अलग बनाती हैं। इसीलिए आज विलुप्त होती इन बावड़ियों को, हम सभी को मिलकर बेहतर स्थिति में लाना होगा।

क्या है सार संवाद?

सार संवाद बातचीत का वो नया मंच जिसके जरिए लोगों से जुड़कर शहर की समस्याओं और उनके समाधान की हर संभव कोशिश जारी रहेगी। सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देकर जमीनी स्तर पर जागरूकता का प्रयास है- "सार संवाद"। हमारी कोशिश स्थानीय लोगों के साथ सक्रिय रहकर, तमाम जरूरी समस्याओं के समाधान पर काम करना है। शहर की बेहतरी के लिए जरुरी है कि सबसे पहले संवाद हो, इसलिए यह मंच उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags