मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल


मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

रोटरी क्लब पन्ना की ओर से आयोजित मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता ने आज यहाँ ओकेज़न गार्डन में हज़ारो दर्शको की मौजूदगी में मिस मेवाड़ 2017 का ख़िताब मिस शैली शर्मा ने अपने नाम किया वहीँ मिस्टर मेवाड़ का ख़िताब मिस्टर अंकित पॉल के नाम हुआ।

 
मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

रोटरी क्लब पन्ना की ओर से आयोजित मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता ने आज यहाँ  ओकेज़न गार्डन में हज़ारो दर्शको की मौजूदगी में मिस मेवाड़ 2017 का ख़िताब मिस शैली शर्मा ने अपने नाम किया वहीँ मिस्टर मेवाड़ का ख़िताब मिस्टर अंकित पॉल के  नाम हुआ।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

चारों ओर लदकद रोशनी के बीच रेम्प पर जब ग्रामीण बालिकाओं एंव मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतिभागियों ने पारम्परिक वेशभूषा में बल खाते एवं मटकते हुए प्रवेश किया तो ओकेज़न गार्डन में उपस्थित हजारों दर्शकों ने तालियां बजाकर सभी का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण बालिकाएं जहां लंहगा चुन्नी में तो शहर बालक-बालिकाएं पारम्परिक वेशभूषा में जलवे बिखेरते हुए रेम्प पर कैटवॉक किया।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

अवसर था रोटरी क्लब पन्ना एवं क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सौ फीट रोड़ स्थित ओकेज़न गार्डन में हजारों दर्शकों की उपस्थिति के बीच मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता के आयोजन का। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण मेघना मलिक उर्फ अम्माजी की उपस्थिति, नाई गांव की 14 ग्रामीण बालिकाओं का जीवन में पहली बार किसी फैशन शो के तहत रेम्प पर उतरना तथा मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता थे।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

कार्यक्रम शुरू होने के बाद जैसे ही मंच पर मेघना मलिक ने अम्माजी का रूप धरी दो नन्हीं बालिकाओं के साथ प्रवेश किया तो स्थल अम्माजी के नाम से गूंज उठा। समारोह का अगाज सीडलिंग स्कूल की बालिकाओं द्वारा सेव गर्ल्स की थीम पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

रेम्प पर ग्रामीण बालिकाओं की प्रस्तुति ने मोहा- मेकअप के बाद ग्रामीण बालिकाओं की खूबसूरती देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि इन बालिकाओं ने पहली बार रेम्प पर अपनी प्रस्तुति दी है।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

समारोह में क्रिएशन द्वारा शास्त्रीय एवं समूह नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक-बालिकाओं ने जहाँ रेम्प पर अपने जलवे बिखेरे वहीं उपस्थित युवक-युवतियों ने सीटियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

समारोह की मुख्य अतिथि मेघना मलिक,विशिष्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, श्रीमती सुमिता दास,मोनिका सोलंकी, मीनाक्षी माथुर, डॉ. वरूण कत्याल,वैभव सिंह राठौड़, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी थे।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

इस अवसर पर प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धाबाई ने अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। क्लब की जीएसआर मधु सरीन ने मुख्य अतिथि मेघना मलिक का परिचय देते हुए कहा कि संघर्ष से सफलता किस प्रकार मिलती हे इसकी जीती जागती मिसाल है मेघाना मलिक। कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए ना इस देस लाडो देश में बेटी बचाओं का प्रमुखता से संदेश दिया गया।जिसमें अम्माजी की मुख्य भूमिका रही। सरीन ने कहा कि देश में कम होती बेटियों को बचाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की थीम भी बेटी बचाओं, बेटी पढाओं एवं बेटी बढ़ाओं रखी गयी है ताकि आमजन को जागरूक किया जा सकें।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

क्रिएशन के राजेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यग्त किये। मुख्य अतिथि मेघना मलिक ने आमजन से बेटियों को बचानें की अपील की। उन्होंने कहा कि बेटियां है तो जग है नहीं तो वहां जीवन शून्य है। ना आना इस देस लाडो सीरीयल भी हरियाणा की पृष्ठ भमि पर आधारित था क्योंकि वहां बेटियों की बहुत कमी है। इस सीरियल के माध्यम से पूरे देश को यहीं सदेश दिया गया कि बेटियां जग की शान होती है।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

ये हुए सम्मानित – आयोजन एवं बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, बेटी बढ़ाओं में सहयोग देने वाले डॉ. दवेन्द्र सरीन, वीर राठौड़, राजेश शर्मा, मीना शर्मा को आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फर्स्ट इम्प्रेशन हेरिटेज सैलून के संचालक का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने रोटरी क्लब पन्ना द्वारा अब तक किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला। अंत में क्लब सचिव नीरज बोलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी फिल्मों की कलाकार प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

क्लब की जीएसआर मधु सरीन ने बताया कि इनके अलावा प्रतियोगिता में मिस फोटोजनिक फेस का खिताब दिव्या तथा मिस्टर फोटोजनिक फेस हितार्थ गोठवाल, मिस पर्सनलिटी का उर्वशी, मिस्टर पर्सनलिटी मोईन, बेस्ट कोस्ट्यूम में मिस फिमेल में रिमझिम तथा मेल में मोहित, बेस्ट टेलेन्टेड में फिमेल काजल, वनश्री राठौड़ को मिस रॉयल का और राजेन्द्र मेघवाल को मिस्टर रॉयल का विशेष खिताब दिया गया।

मिस मेवाड़ बनी शैली शर्मा, मिस्टर मेवाड़ 2017 बने अंकित पॉल

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags