शाम-ए-गज़ल एंव सूफी गायन कल, सुरीले सुरों की होगी बरसात
सोसायटी अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी ने बताया कि मुबंई के गज़ल गायक राजेश कुमार शर्मा जहाँ देश के ख्यातनाम गज़ल गायकों के कलाम को अपनी सुरीली आवाज में सुर देंगे वहीं उदयपुर के राकेश माथुर सूफी गायन सूफियाने कलाम को अपनी आवाज देंगे। इन दोनों गायकों का तबला पर ओम कुमावत, हारमोनियम पर नारायण गंधर्व, वायलिन पर किशन गंधर्व, संतूर पर भूपेन्द्र गंधर्व, ढोलक पर हेमन्त राव, ओक्टोपेड पर विजय गन्धर्व साथ देंगे। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजिका भारती शर्मा की होगी तथा मंच संचालन डॉ. लोकेश जैन करेंगे।
साहित्य कला संगम सोसायटी द्वारा निकटवर्ती एक गांव के राजकीय विद्यालय के अत्यन्त निर्धन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शनिवार को नगर निगम के सुखाडि़या रंगमंच पर शाम-ए-गज़ल व सूफी गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सोसायटी अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी ने बताया कि मुबंई के गज़ल गायक राजेश कुमार शर्मा जहाँ देश के ख्यातनाम गज़ल गायकों के कलाम को अपनी सुरीली आवाज में सुर देंगे वहीं उदयपुर के राकेश माथुर सूफी गायन सूफियाने कलाम को अपनी आवाज देंगे। इन दोनों गायकों का तबला पर ओम कुमावत, हारमोनियम पर नारायण गंधर्व, वायलिन पर किशन गंधर्व, संतूर पर भूपेन्द्र गंधर्व, ढोलक पर हेमन्त राव, ओक्टोपेड पर विजय गन्धर्व साथ देंगे। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजिका भारती शर्मा की होगी तथा मंच संचालन डॉ. लोकेश जैन करेंगे।
कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.जेके.तायलिया, तथा विशिष्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, डॉ. विनय जोशी, एसीबी के सेवानिवृत्त आईजी निसार अहमद, जे.के.हॉस्पिटल के गुरूविन्दरसिंह, वरिष्ठ गज़ल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी, मींरा गर्ल्स कॉलेज की वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ. सीमा राठौड़, नवनीत मोटर्स के ललित नारायण माथुर, मींरा गर्ल्स कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. अंजना गौतम, राजसथान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल एस.एस.सांरगदेवोत तथा विशिष्ठ आंमत्रित अतिथियों में यूबी श्रीवास्तव एवं जगजीतसिंह निशात होंगे।
त्रिवेदी ने बताया कि समारोह में साहित्य एवं कला जगत से जुड़ी हस्तियों राजस्थान कृषि वि.वि. एवं मोहनलाल सुखाड़िया विवि के पूर्व कुलपति को डॉ. के.एन.नाग, केन्द्रीय कृषि मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं कृषि अर्थशास्त्री डॉ. एस.एस.आचार्य, वरिष्ठ संगीतज्ञ प्रो. अमृत कविटकर, साहित्यकार डॉ.श्याम मनोहर व्यास, वरिष्ठ शास्त्रीय एवं गज़ल गायक उस्मान मोहम्मद फैय्याज खान, वरिष्ठ कला समीक्षक एंव आचार्य प्रो. आर.के. वशिष्ठ, वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील मित्तल, विलास जानवे,युवा संगीतज्ञ डॉ. देवेन्द्र हिरन एवं डॉ. सुरभि आर्य को साहित्य कला संगम सम्मान-2017 से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि सोसायटी ने पिछले एक वर्ष के दौरान समाज सेवा के अनेक कार्य किये है जो शहर में मील का पत्थर साबित हुए है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त होने वाली राशि से 70 निर्धन विद्यार्थियों को विद्यालय की गणवेश,सर्दी में पहनने के लिये उनी वस्त्र,स्कूल बैग, शूज, मोजे प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal