पुरी के शंकराचार्य 14 से 16 नवम्बर तक उदयपुर में
गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के आगामी 14 से 16 नवम्बर तक उदयपुर में विभिन्न विराट आयोजन निर्धारित किए गए हैं। इनकी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।
गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के आगामी 14 से 16 नवम्बर तक उदयपुर में विभिन्न विराट आयोजन निर्धारित किए गए हैं। इनकी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज 14 नवम्बर को प्रातः 7 बजे मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंचेंगे। इस दिन शाम 4 बजे धर्म सभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन 15 नवम्बर को प्रातः 10 बजे धर्म संगोष्ठी एवं शाम 4 बजे धर्मसभा को संबोधित करेंगे। पुरी शंकराचार्य 16 नवम्बर को प्रातः 10 धर्म संगोष्ठी एवं शाम 3 बजे वैदिक संस्कृति एवं साहित्य, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, विज्ञान एवं तकनीकि सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे।
शंकराचार्यजी के उदयपुर कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर रविवार को मोहता पार्क में बैठक हुई। इसमें पुरी पीठाधीश्वर गोवर्धन मठ के राष्ट्रीय प्रभारी प्रेमचन्द झा, पूर्व आईएएस शिवकुमार एवं राजस्व बोर्ड के पूर्व सदस्य ताराचन्द सहारण ने तैयारियों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
बैठक मेंं कैलाश राजपुरोहित, दिनेश मकवाना, प्रभुदास पाहुजा, गुरुमुख कस्तूरी, हेमेन्द्रकुमार श्रीमाली, महिपालसिंह राठौड़, के.एस. नलवाया, संजय दीक्षित, प्यारेलाल राजपुरोहित,दिलीपसिंह राठौड़, लक्ष्मीकान्त जोशी, धर्मवीरसिंह, उमेश नागदा, प्रेमचन्द मोगरा, हिम्मतलाल नागदा आदि ने चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान शंकराचार्यजी के कार्यक्रमों के स्थलों,आवास, यातायात, महाप्रसाद, पादुका पूजन आदि की तैयारियों पर चर्चा हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal