वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण


वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण

लेकसिटी में तीसरा उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 9 से 11 फरवरी तक आयोजित होगा जिसका शुभारंभ सुप्रसिद्ध संगीतकार तिकड़ी शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियों से होगा। आयोजन से जुड़ी संस्था सहर के संजीव भार्गव ने बताया कि 9 फरवरी को रात्रि 8 बजे गांधी ग्राउंड में शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियों के साथ वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज होगा। 10 और 11 फरवरी को शाम 3 से 5 बजे तक फतहसागर पाल और रात्रि 8 बजे से गांधी ग्राउंड पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दोनों की कार्यक्रमों में आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। कलाकारों का एयरपोर्ट एवं रेल्वे स्टेशन पर लोक कलाकारों द्वारा लोक प्रस्तुतियों के साथ स्वागत किया जाएगा

 

वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियां होंगी आकर्षणलेकसिटी में तीसरा उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 9 से 11 फरवरी तक आयोजित होगा जिसका शुभारंभ सुप्रसिद्ध संगीतकार तिकड़ी शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियों से होगा।

जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में बैठक कर आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, टॉयलेट, पानी आदि की व्यवस्था के साथ ही पार्किंग व्यवस्था एवं व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने कहा कि लगातार दो वर्षों से हो रहे वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल ने लेकसिटी की पर्यटन के क्षेत्र में पहचान को नई ऊंचाइयां दी है।

आयोजन से जुड़ी संस्था सहर के संजीव भार्गव ने बताया कि 9 फरवरी को रात्रि 8 बजे गांधी ग्राउंड में शंकर-अहसान-लॉय की प्रस्तुतियों के साथ वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज होगा। 10 और 11 फरवरी को शाम 3 से 5 बजे तक फतहसागर पाल और रात्रि 8 बजे से गांधी ग्राउंड पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दोनों की कार्यक्रमों में आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। कलाकारों का एयरपोर्ट एवं रेल्वे स्टेशन पर लोक कलाकारों द्वारा लोक प्रस्तुतियों के साथ स्वागत किया जाएगा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags