शान्तिलाल चपलोत नये संयोजक व अरूण व्यास होंगे महासचिव
बार एसोसिएशन, उदयपुर सभागार में रविवार को मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति की सम्भागीयस्तरीय बैठक का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत की अध्यक्षता में किया गया।
बार एसोसिएशन, उदयपुर सभागार में रविवार को मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति की सम्भागीयस्तरीय बैठक का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में आन्दोलन के नये स्वरूप पर चर्चा के साथ समिति के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधि मन्त्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शान्तिलाल चपलोत को सम्भागीय संयोजक तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण व्यास को महासचिव, एवं कोषाध्यक्ष के रूप में बजेन्द्र सेठ को मनोनीत किया गया है।
साथ ही पूर्व संयोजक रमेश नन्दवाना, रतन सिंह राव, जयकृष्ण दवे, हीरालाल कटारिया, कन्हैयालाल श्रीमाली (चित्तौडगढ), बाबूलाल जैन( प्रतापगढ), शााहबाज खान( बांसवाड़ा), सुरेश श्रीमाली( भीलवाड़ा), को सरंक्षक मण्डल में बतौर संरक्षक, एवं सम्भाग के सभी जिला बार एवं नाथद्वारा, सलूम्बर एवं निम्बाहेड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्षों को सह-संयोजक मनोनीत किया गया है। बैठक में संयोजक व महासचिव को इस समिति में अन्य सक्रिय सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार प्रदान किया गया।
बैठक को मेवाड़-वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नन्दवाना ने आहृत किया तथा एजेण्डे को सदन में रखा। बार एसोसिएशन, उदयपुर के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने सभी अधिवक्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा संसद भवन में सांसदों से मुलाकात करने, सांसदों के माध्यम से मुख्यमन्त्री का इस मांग केे समर्थन ज्ञापन देने, संसद में इस मांग को उठाने की जानकारी प्रदान की।
मेवाड़-वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के निवृतमान महासचिव शान्तिलाल पामेचा ने गत त्रिपुरा सुन्दरी में आयोजित बैठक के बाद से अब तक की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अब तक समिति द्वारा किये गये कार्याें का ब्यौरा रखा एवं मिनिटस की पृष्टि करवाई। अन्त में वर्ष पर्यन्त किये गये आय-व्यय का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया गया।
बार एसोसिएषन उदयपुर के सदस्य अरूण व्यास ने गत वर्षो मंे इस मांग को लेकर नन्दवाना के नेतृत्व में अच्छी प्रगति होने से नेतृत्व परिवर्तन की आवष्यकता न होना एवं आगामी एक वर्ष इस मांग के लिए अति महत्वपूर्ण होना एवं अभी नही ंतो कभी नहीं की तर्ज पर आन्दोलन करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता फतहलाल नागौरी ने आन्दोलन के बावजूद ठोस नतीजे न आने पर अफसोस जाहिर किया तथा बदली राजनीतिक परिस्थितियों में नेतृत्व में बदलाव की आवष्यकता बताई तथा नेतृत्व वर्तमान सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि के तौर पर शान्तिलाल चपलोत को सौप कर संयोजक बनाने तथा रोशनलाल जैन को महासचिव बनाने का सुझाव दिया।
बार एसोसिएषन उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष रोषनलाल जैन ने राजनीतिक दृष्टिकोण से बदलाव का विरोध किया, एक ही राजनैतिक रंग के बजाय अराजनैतिक स्वरूप बनाये रखने के लिए चपलोत के साथ स्वयं के बजाय अरूण व्यास का नाम महासचिव के रूप में प्रस्तावित किया।
बार कौसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य राव रतन सिंह ने आन्दोलन का किसी पार्टी का न बताते हुए एक ही पार्टी- अधिवक्ता पार्टी का आन्दोलन बताया जो गत 35 सालों से संघर्ष कर रहे है, स्वयं द्वारा तन, मन व धन से सहयोग का आश्वासन दिया।
सभागीय संयोजक हेतु रमेष नन्दवाना ने शान्तिलाल चपलोत एवं महासचिव हेतु अरूण व्यास के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सभा के अन्त में चितौडगढ सांसद सी. पी. जोषी द्वारा संसद में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ उदयपुर में स्थापित करने की उठाई मांग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अन्य को साथ लेकर इस मांग को परिणित तक पहंुचाने का आग्रह किया।
संचालन भी निवृतमान महासचिव शान्तिलाल पामेचा ने किया था। बैठक में विशेष आमन्त्रित सदस्यों के रूप में, पूर्व सदस्य बार कौसिंल ऑफ राजस्थान सुरेश श्रीमाली एवं राव रतनसिंह, प्रवीण खंडेलवाल, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, उदयपुर, मनोज सिंह, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, बांसवाड़ा, श्याम जी शार्मा अध्यक्ष-’चितौडगढ, योगेश श्रीमाली, अध्यक्ष- नाथद्वारा, प्रतापगढ से प्रतिनिधि बाबूलाल जैन, शााहबाज खान, वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैयालाल श्रीमाली, ईश्वरलाल सामोता, अधिवक्ता, हीरालाल कटारिया, नरपत सिंह चुण्डावत, हरिसिंह भाटी, राजेन्द्र सिंह राठौड, हरीश पालीवाल, भरत वैष्णव, हेमन्त जोंशी, कपिल टोडावत, सलीम खान, समेत उदयपुर संभाग के छह ही जिलों से शाम्मसुददीन, निलेश मेहता, के के उपाध्याय, केृष्ण गोपाल गदिया, समेत कई अधिवक्ताओं ने भाग लिया। धन्यवाद प्रस्ताव निवृतमान संयोजक रमेश नन्दवाना ने देते हुए अब तक मिले सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal