शातिरो ने दौड़ाए दिमागी घोडे

शातिरो ने दौड़ाए दिमागी घोडे

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, क्रीड़ा परिषद के सदस्य देवेन्द्र साहु, आनन्द स्वरूप अग्निहोत्री के द्वारा किया गया तथा 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि तीन लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 31,000 रू., 20,000 रू., 10,000 रू. सहित प्रथम 21 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।

 
शातिरो ने दौड़ाए दिमागी घोडे

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीड़े रेटिंग रेपिड़ शतरंज प्रतियोगिता भण्डारी दर्शक मण्डप गाॅंधी ग्राउंड मे शुरू हुई।

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, क्रीड़ा परिषद के सदस्य देवेन्द्र साहु, आनन्द स्वरूप अग्निहोत्री के द्वारा किया गया तथा 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि तीन लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 31,000 रू., 20,000 रू., 10,000 रू. सहित प्रथम 21 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।

साथ ही विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1800 से कम विजेता को 21,000 रू., 1500 से कम विजेता को 15,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1200 से कम व अनरेटेड़ विजेता को 11,000/- रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी जिनकी कुल संख्या 110 प्रदान की जायेगी।

मुख्य निर्णायक राजेन्द्र तेली के अनुसार प्रथम दिन हुए तीन चक्रो में आई.सी.एफ. के लक्षमण आर.आर. ने मध्यप्रदेश के अविनाश को, उत्तर प्रदेश के दिनेश के शर्मा ने बिहार के भुपनाथ को, केरल के रत्नाकरण के ने महाराष्ट्र के पुष्कर डेरे को, महाराष्ट्र के मोहम्मद नुबेर शाह शेख ने मध्यप्रदेश के आदित्य दत्ता को, पंजाब के प्रकाश राम ने हरियाणा के सतिन्द्र शर्मा को, राजस्थान के भावेश पण्डियार ने उत्तरप्रदेश के ऋषभ निषाद को, उत्तर प्रदेश के संचय दुबे ने अशफ़ाक़ अहमद को, तमिलनाड़ु के प्रणव वी. ने पंजाब के दिपक बत्रा को, मध्यप्रदेश के संगिन मंदे्र ने दिल्ली के चन्दन मण्डल को, राजस्थान के अरूण कटारिया ने हरियाणा के साहिल धवन को, राजस्थान के विक्रमादित्या मुखिजा ने दिल्ली के यतिन कुमार को, बिहार के सुधांशु रंजन ने उत्तर प्रदेश के ऋतुराज सिंह को, राजस्थान के चन्द्रजीत सिंह राजावत ने दिल्ली के सत्यम प्रकाश को, राजस्थान के ध्रुव दक ने हरियाणा के नविन कुमार को, बिहार के मिन्हाजुल होड़ा ने राजस्थान के पल्लव चौधरी को, वेस्ट बेंगोल के अभिजित ने मध्यप्रदेश के मुरारीलाल कोरी को, दिल्ली के शुभम ने हरियाणा के महावीर प्रकाश वर्मा को, असम के चेनिराम पेगु ने दिल्ली के संतोष पाल को, राजस्थान के दिव्यांषु बाबेल ने राजस्थान के चन्द्रप्रकाश को, बिहार के चेतन ने राजस्थान के कपिल दाधिच को, मध्यप्रदेश के अश्विन ने राजस्थान की मोनिका साहु को, गुजरात के मोलिक रावल ने मध्यप्रदेश के प्रबल प्रताप सिंह को, बिहार के हिंमाषु रंजन ने उत्तर प्रदेश के अभिमन्यु सिंह को हराया।

इसी प्रकार राजस्थान मे नवनित दत्ता ने हरियाणा के धर्मेंन्द्र सिंह को, उज्जवल द्विप ने उत्तरप्रदेश के अनमोल कुमार को, आयुष लोढ़ा ने राजस्थान के योगेश सिंह को, एन.सी. चोहान ने राजस्थान के धैर्य पोखरना को व उदयपुर के मन्थन चित्तौड़ा ने राजस्थान के अंकुर अग्रवाल को, गोतम कटारिया ने दिल्ली के प्रियांक को, अनमोल शर्मा ने दिल्ली के राहुल को, नमन पोरवाल ने राजस्थान के अंशुल भारद्वाज, को हराकर बढ़त बनाए हुए है। प्रतियोगिता का अगला 6 चक्र प्रातः 9ः00 बजे होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal