फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल व चेस इन लेकसिटी द्वारा आयोजित शातिरो ने जीते पुरस्कार, खिले चेहरे


फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल व चेस इन लेकसिटी द्वारा आयोजित शातिरो ने जीते पुरस्कार, खिले चेहरे

फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल व चेस इन लेकसिटी द्वारा आयोजित जुनियर चेस विज़ प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे अतिथी अंकित तलेसरा व अन्य पदाधिकारियो सहित, चेस इन लेकसिटी के डाॅ. ओम साहु द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। चेस इन लेकसिटी टीम मे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक राजेन्द्र तेली द्वारा पुरी प्रतियोगिता का संचालन किया गया।

 

फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल व चेस इन लेकसिटी द्वारा आयोजित शातिरो ने जीते पुरस्कार, खिले चेहरे

फाॅरम सेलिब्रेशन माॅल व चेस इन लेकसिटी द्वारा आयोजित जुनियर चेस विज़ प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे अतिथी अंकित तलेसरा व अन्य पदाधिकारियो सहित, चेस इन लेकसिटी के डाॅ. ओम साहु द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। चेस इन लेकसिटी टीम मे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक राजेन्द्र तेली द्वारा पुरी प्रतियोगिता का संचालन किया गया।

चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहु ने बताया कि विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे- कक्षा एल.के.जी. से एच.के.जी के बालक वर्ग मे- क्रोस रोड़ के अबीर अग्रवाल, सेन्ट एन्थोनी हिरण मंगरी स्कुल के धैर्यंश साहु, रायन स्कुल के हितांश पोरवाल क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग मे क्रोसरोड़ के चारवी मोदी, सांची मारू, सानवी मारू क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा एक से तीन बालक वर्ग मे सेन्ट एन्थोनी के अनिरुद्ध साहु, विट्टी स्कुल के सय्यम मारू, एम.एम.वी.एम. के जेनिल परमार, ईश्वर सिंह, मितांश साहु, प्रवधमन सिंह, सोमिल त्रिपाटी, कुलदीप चौधरी, दर्षिल चित्तौड़ा, हीत सोनी क्रमशः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग मे दिल्ली पब्लिक स्कुल की अद्वविका सरूप्रिया, सेन्ट्रल एकेडमी हिरण मंगरी स्कुल की एन्जल मालविया, रोकवुड स्कुल की दिक्षिता चौहान क्रमशःप्रथम से तृतीय स्थान पर रहे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

कक्षा चार से छह के बालक वर्ग मे- विद्या भवन के वृषांक चौहान, सेन्ट एन्थोनी के अरूण कटारिया, एम.डी.एस. के अनय शर्मा, राम सिंह राजपुत, अंकुर अग्रवाल, दक्ष दक, हिमांषु त्रिवेदी, ध्रुव पोरवाल, परमवीर सिंह, आरव मनिष क्रमशः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग मे विद्या भवन के दिक्षिता कुमावत, चार्वी पाटीदार, एम.डी.एस. हिरण मंगरी के वैषाली मिश्रा क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा सात से नौ के बालक वर्ग मे एम.एम.पी.एस. के यजत व्यास, विद्या भवन के ऋषभ जाजु, सेंटपोल के ध्रुव कालानी, जीतन पटेल, तनमय नलवाया, युवराज सानी, प्रखर चप्लोत चिन्मय जैन, तुषार डामोर, कृष्णकांत क्रमशः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग मे सेन्ट एन्थोनी हिरणमंगरी की अक्षि छत्वानी, एम.डी.एस. हिरणमंगरी की दिया दोषी, ख़ुशी मिश्रा क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा नौ से 12 के बालक वर्ग मे- एम.डी.एस.हिरणमंगरी के आयुष लोढ़ा, एम.डी.एस. पी.एन. के भावेष पण्डियार, सेन्ट एन्थोनी के दिव्यांषु बाबेल क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग मे सेन्ट एन्थोनी जी.वी. की अन्जली, दिषी जैन, केन्द्र विद्यालय पी.एन. की अक्षिता जैन क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थानपररहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal