चोरी की मोटर साइकिल पर घुमे शहजादे: नरेन्द्र मोदी


चोरी की मोटर साइकिल पर घुमे शहजादे: नरेन्द्र मोदी

मोदी ने कहा कि उदयपुर में पहली बार ऐसा जनसैलाब उमडा है, जहाँ स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है। मोदी ने मेवाड के वीर पुरूष महाराण प्रताप और राणा पूजा को याद कर अपने भाषण की शुरूआत की। मोदी ने आदिवासी समाज के नेताओ को य

 
चोरी की मोटर साइकिल पर घुमे शहजादे: नरेन्द्र मोदी

गुजरात मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान राज्य की गहलोत सरकार और केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे। सभा के दौरान पद्रेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, कप्तान सिंह सोंलकी, रघुवीर सिंह कौशल, किरण माहेश्वरी सहित जनजाति र्मोचे के राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गन कुलस्तें मौजूद रहे। सभा में गुलाबचन्द कटारिया ने मोदी को मेवाडी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

मोदी ने कहा कि उदयपुर में पहली बार ऐसा जनसैलाब उमडा है, जहाँ स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है। मोदी ने मेवाड के वीर पुरूष महाराण प्रताप और राणा पूजा को याद कर अपने भाषण की शुरूआत की। मोदी ने आदिवासी समाज के नेताओ को याद कर कहा कि इनके पूर्वजों से सदा ही देशप्रेम, त्याग, बलिदान की भावना रही है। उन्होने कहा कि यह वही आदिवासी है, जिन्होंने आजादी के समय अग्रेजों को ललकारा था और मेवाड की धरती सदा से ही शुरवीरो की रही है।

चोरी की मोटर साइकिल पर घुमे शहजादे: नरेन्द्र मोदी

मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले कई दिनों से सरकारी खर्चें पर गहलोत सरकार ने घोषनाओ और उद्घाटन कार्यक्रम की धुम मचा दी थी और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षो तक जनता की जेब काटने के बाद अचानक मुख्यमंत्री और उनके मंत्री गण रिबन काटने में लग गये।

मोदी ने राजनीतिक ताना मारते हुये कहा कि पार्टी के शहजादे (राहुल) को गहलोत सरकार पर भरोसा नही है।

चोरी की मोटर साइकिल पर घुमे शहजादे: नरेन्द्र मोदी

गहलोत सरकार में हुये साम्प्रदायिक हिंसा का हवाला देते हुयें मोदी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में राज्य में तकरीबन 80 ऐसी घटनाएं हुई है जो कि गहलोत सरकार की सवेंदनशीलता पर सवालियां निशान है। यहां तक कि राहुल गाँधी को भी अशोक गहलोत पर विश्वास नही है, भरोसा रहता तो वें राज्य सरकार को बिना बताए उनके नेता अचानक गोपालगढ नही पहुंचते। जिस सरकार पर शहजादे को ही भरोसा नहीए वैसी सरकार को रहने का भी काई हक नही है।

जब राजस्थान के गोपालगढ में झडप के दौरान राहुल गाँधी आये थे और वे उस दौरान जिस मोटरसाइकिल पर बैठे थे, वह भी चोरी की थी।

उद्बोधन के दौरान मोदी ने केन्द्र सरकार और काग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधते हुये कहा कि मौजूदा सरकार की नाकामियाब नीतियों के चलते महंगाई  की दरो नें सारी हदों को पार कर दिया है।

चोरी की मोटर साइकिल पर घुमे शहजादे: नरेन्द्र मोदी

परिणामस्वरूप आम आदमी के घर में दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है।

हाल ही में राहुल की राजस्थान में हुई सभा पर बोलते हुये कहा कि वे सभा के दौरान क्या बोले और उनका मतलब क्या था, वो भी कार्यकताओ को समझ नही आया। राजस्थान सरकार ने प्रदेश को अंधेरे में धकेल दिया है, जबकि वसुन्धरा राजे कार्यकाल के दौरान तो नर्मदा नदी का पानी राजस्थान की धरती पर आया था। कांग्रेस सरकार आजकल फेमिली सीरीयल चलाने का काम कर रही है, जिसको लेकर ही राहुल बार-बार अपने परिवार की बात करते है।

मौजूदा सरकार की तुलना अटल बिहारी सरकार से करते हुयें मोदी ने कहा कि पूर्व में गुड 9 रूपयें प्रतिकिलो से बढकर 50 रूप्ये हो गया है। वही प्याज की कीमतों  में 1500 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

चोरी की मोटर साइकिल पर घुमे शहजादे: नरेन्द्र मोदी

वही दुसरी ओर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार पूर्णतया घोटालो में लिप्त है, जिसमें कोयला 2जी, 3जी, वाड्रा जमीन घोटाला, कोयला जैसे घोटाले शामिल है। वाही मोदी ने कटारिया के साथ हुई सीबीआई जांच को सियासती दावपेंच बताया और सीबीआई को सरकार की कटपुतली बताया।

अपने सम्बोधन के दौरान प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि सरकार की घोषनाओं को उपलब्धि नही कहा जा सकता है। राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा मंत्री और विधायक महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन उत्पीडन के मामलो में फंसे है। सरकार के द्वारा सिर्फ घोषणाएं ही की जाती है, उन पर अम्ल नही।

सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुये कहा कि गहलोत सरकार ने सदा ही मेवाड की अनेदखी की है, जबकि मेवाड के कारण ही उनकी सरकार बनी है। बजट का मात्र 0.3 प्रतिशत भाग ही मेवाड को देने की बात कही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags