शिया दाउदी बोहरा समाज ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिताए
कल रविवार को 40 दिवसीय अईयाम-ए-ताअबुदात के अन्तर्गत सैयदी खान्जीपीर साहब दरगाह स्थित दाउद बाग में वॉलीबॉल, कबडडी, सितोलिया, विभिन्न प्रकार की दौड प्रतियोगितायें, जैसे परम्परागत खेल आयोजित किये गये जिसमें सभी आयु वर्ग के पुरुषो व बच्चों ने हिस्सा लिया।
कल रविवार को 40 दिवसीय अईयाम-ए-ताअबुदात के अन्तर्गत सैयदी खान्जीपीर साहब दरगाह स्थित दाउद बाग में वॉलीबॉल, कबडडी, सितोलिया, विभिन्न प्रकार की दौड प्रतियोगितायें, जैसे परम्परागत खेल आयोजित किये गये जिसमें सभी आयु वर्ग के पुरुषो व बच्चों ने हिस्सा लिया।
वॉलीबॉल में सैयदी खान्जीपीर और अल-जामिआतुस्सैफियाह की टीम के मध्य प्रतियोगिता हुई जिसमें सैयदी खान्जीपीर की टीम विजेता रही उन्हे कप और 1100 रुपये पुरस्कार के रुप में दिये गये। पतंगबाजी में इज्जी मोहल्ले के आमिल शेख होजेफा भाई नूरी विजेता रहे। इससे पूर्व संक्षिप्त समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के भानजे सैयदी लमक भाई साहब ने की। समारोह की शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से हुई।
शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि रविवार को फतहपुरा स्थित एस.एम.बी. फिजियोथैरेपी हॉस्पीटल में मुम्बई सैफी हॉस्पीटल से आये डॉक्टरों के दल ने छोटे बच्चों के लिये टीकाकरण और मेडीकल चैकअप कैम्प लगाया गया जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर की प्रोब्लम, जोडों के दर्द कमर दर्द आदि सथी तरह का मैडिकल चैकअप किया गया। डाक्टर मुर्तजा इज्जी ने फिजियोथौरेपी सम्बन्धी परामर्श देने का कार्य किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal