उदयपुर की शिप्रा गोदरेज लीव आउट योअर ड्रीम पुरस्कार विजेता बनी


उदयपुर की शिप्रा गोदरेज लीव आउट योअर ड्रीम पुरस्कार विजेता बनी

नए वर्ष में उदयपुर की शिप्रा अग्रवाल झीलों की सफाई का संकल्प पूरा करेगी। आई आई एम कोजीकोड की छात्रा शिप्रा गोदरेज इण्डस्ट्री द्वारा प्रायोजित राष्ट्र स्तरीय “लिव आउट योअर ड्रीम” प्रतियोगिता की विजेता बनी है।

 
उदयपुर की शिप्रा गोदरेज लीव आउट योअर ड्रीम पुरस्कार विजेता बनी

नए वर्ष में उदयपुर की शिप्रा अग्रवाल झीलों की सफाई का संकल्प पूरा करेगी। आई आई एम कोजीकोड की छात्रा शिप्रा गोदरेज इण्डस्ट्री द्वारा प्रायोजित राष्ट्र स्तरीय “लिव आउट योअर ड्रीम” प्रतियोगिता की विजेता बनी है।

शिक्षा को गोदरेज इण्डस्ट्री ने पुरस्कार स्वरूप डेढ लाख रूपये प्रदान किए हैं। गोदरेज आई आई एम के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित करता है।

शिप्रा इस राशि को पिछोला झील की सफाई में समर्पित कर अपना ड्रीम को पुरा करने को संकल्परत है। बुधवार को तीन बजे शिप्रा सहयोगी संस्थाओं झील संरक्षण समिति, डॉ. मोहन सिंह मेहता मेमोरीयल ट्रस्ट, चांदपोल नागरिक समिति, झील हितेषी मंच, ज्वाला संस्थान की मदद से अपने अभियान की शुरूवात करेगी।

अभियान के तहत गणगौर घाट एंव कुम्हारिया तालाब क्षेत्र मे नौ डस्ट बिन (कचरा पात्र) लगाए जाएगें। एक नाव व सफाई उपकरण भी गोदरेज की मदद से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

अभियान की शुरूआत पर मेयर रजनी डांगी, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, पूर्व पार्षद दिनेश गुप्ता को निंमत्रण भेजा गया हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags