विश्व मे कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए महादेव से शिवभक्तों ने की सामुहिक प्रार्थना


विश्व मे कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए महादेव से शिवभक्तों ने की सामुहिक प्रार्थना 

5000 से अधिक भक्त हुए शामिल
 
विश्व मे कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए महादेव से शिवभक्तों ने की सामुहिक प्रार्थना
केदारेश्वर महादेव पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं भंडारे में उमड़े शिव भक्त

उदयपुर 21 फरवरी 2020 । तपसम्राट पूज्य केशुलाल जी म. की प्रेरणा से महा शविरात्रवि पर केशवधाम सेवा संस्थान के तत्वावधान में आदिवासी अंचल के सेकड़ो बच्चो के द्वारा केदारेश्वर महादेव छोटी ऊंदरी में उपस्थति होकर विश्व, खासतौर पर विश्व में आयी नई विपदा कोरोना वायरस से निजात दिलाने एवं प्राणीमात्र को इससे सुरक्षति रखने के लिए महादेव की पूजा कर प्रार्थना की गयी। 

संस्थान के अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर पर विशाल भंडारा किया गया जिसमे 5000 से अधिक भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही मेडिकल कैंप भी लगाया गया । भंडारे में आये रोगियों की जाँच कर निःशुल्क दवा भी दी गयी जाँच शिविर में डॉ. प्रकाश चंद्र सहलोत, मीना राठौड़, नमिता सहलोत एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएँ दी। 

महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया इस अवसर पर बच्चो के खेलकूद का भी आयोजन किया गया। मीडिया के सम्पत बापना ने बताया की आसपास गांव चोकडीयो, अलसीगढ़, पई, नया खेड़ा, आड़, कालीवास, फांदा, कुमारयिा, झाड़ोल, बारांफाला, पीपलवास इत्यादि गावो से भक्त आए। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री सुरेंद्र सिंह, हिन्दू जागरण मंच के संयोजक रविकांत त्रिपाठी, डॉ. बी.एस.बम्ब उपस्थति रहे। इस अवसर पर सुनील बापना, डॉ लवीना सामर, अनिल पोरवाल, अशोक मादरेचा, शैलेश मारू, ललित भंडारी, विवेक छाजेड़, अशोक लोढ़ा, हेमेंद्र मेहता, नरेंद्र बापना, संदीप कंठालयिा, शिवकुमार बापना, निरंजन मोगरा, जीनेंद्र बापना, दीपेश तलेसरा, रवि सोनी, कल्पेश पगारिया, दिनेश कुमार बम्ब, प्रीति कोठारी, इत्यादि ने भी अपनी सेवाएँ दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal