अमेरिका के नाओ यूनाइटेड ग्लोबल पॉप बैंड में चयनित हुई उदयपुर की शिवानी


अमेरिका के नाओ यूनाइटेड ग्लोबल पॉप बैंड में चयनित हुई उदयपुर की शिवानी

झीलों की नगरी की राजीव सूरती डांस फैक्ट्री की बेहतरीन डांसर एवं सिंगर मिस शिवानी पालीवाल ने कला के क्षेत्र में एक नया वैश्विक आयाम स्थापित कर अपने परिवार, शहर व् अपने इंस्टिट्यूट का नाम दुनिया के पटल पर चमका दिया है। ऑडिशन के कई सख्त चरणों को पार करने के बाद आरएसडीएफ की शिवानी पालीवाल ने वैश्विक समूह अमेरिका के नाओ यूनाइटेड नामक ग्लोबल पॉप बैंड में जगह बनाई है। उदयपुर जैसे छोटे शहर से निकली प्रतिभा के लिए इतने बड़े प्लेटफार्म पर जगह बनाना किसी सपने के सच होने जैसा है। अब शिवानी अपने वैश्विक बैंड के साथ अगले तीन साल तक विश्व के सभी प्रमुख देशो सहित कोने कोने में अपनी नृत्य व गायन प्रतिभा का जादू बिखेरते हुए देश का नाम रोशन करेगी।

 

अमेरिका के नाओ यूनाइटेड ग्लोबल पॉप बैंड में चयनित हुई उदयपुर की शिवानी

झीलों की नगरी की राजीव सूरती डांस फैक्ट्री की बेहतरीन डांसर एवं सिंगर मिस शिवानी पालीवाल ने कला के क्षेत्र में एक नया वैश्विक आयाम स्थापित कर अपने परिवार, शहर व् अपने इंस्टिट्यूट का नाम दुनिया के पटल पर चमका दिया है।

ऑडिशन के कई सख्त चरणों को पार करने के बाद आरएसडीएफ की शिवानी पालीवाल ने वैश्विक समूह अमेरिका के नाओ यूनाइटेड  नामक ग्लोबल पॉप बैंड में जगह बनाई है। उदयपुर जैसे छोटे शहर से निकली प्रतिभा के लिए इतने बड़े प्लेटफार्म पर जगह बनाना किसी सपने के सच होने जैसा है। अब शिवानी अपने वैश्विक बैंड के साथ अगले तीन साल तक विश्व के सभी प्रमुख देशो सहित कोने कोने में अपनी नृत्य व गायन प्रतिभा का जादू बिखेरते हुए देश का नाम रोशन करेगी।

शिवानी की इस सफलता से गदगद उनकी गुरु लीना शर्मा और चीफ कोरियोग्राफर अभिषेक वैष्णव ने बताया की ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ और अमेरिकन आइडल के निर्माता साइमन फुलर ने 11 देशो के कलाकारों के वीडियोस मंगवाए थे। उनका उद्देश्य था कि इन देशो के कलाकारों को साथ लेकर नाओ यूनाइटेड  नामक गोलबल पॉप बैंड बनाया जाये जो तीन वर्षो तक दुनिया के कोने कोने में ले जाकर डांस एंड म्यूजिक का जलवा बिखेरेंगे। अलग अलग देशो के कलाकार जब एक मंच पर जुटेंगे तो पूरे विश्व को एकजुटता के सूत्र में पिरोने का सपना साकार हो सकेगा। साथ ही वे अपने देश की समृद्ध नृत्य एवं गायन विरासत को विश्व पटल पर दिखा सकेंगे।

अमेरिका के नाओ यूनाइटेड ग्लोबल पॉप बैंड में चयनित हुई उदयपुर की शिवानी अपने इस मक़सद को लेकर साइमन फुलर भारत आए और देश की नृत्य एवं गायन प्रतिभाओ की खोज शुरू की। इस खोज में वे बॉलीवुड के कोरियोग्राफर एवं आरएसडीएफ के संस्थापक राजीव सूरती के सम्पर्क में आये, जिसने शिवानी की नृत्य एवं गायन की वीडियो मंगवाई। इसी वीडियो के माध्यम से शिवानी का चयन टॉप-40 में हुआ। इसके बाद साइमन फुलर की कंपनी ने अपने खर्च पर शिवानी को मुंबई बुलाया, जहाँ पर ऑडिशन के बहुत टफ चरणों से गुज़रती हुई शिवानी ने अंतिम टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली। शिवानी की शानदार नृत्य प्रतिभा से साइमन फुलर (अमेरिका) बोस्को मार्टिस (बॉलीवुड कोरियोग्राफर ) बहुत प्रभावित हुए।

साइमन ने भारत से दो प्रतिभाओ का चयन किया जिनमे शिवानी के अलावा मुंबई की सिमरन दुग्गल भी शामिल है। साइमन के इस बैंड में भारत सहित चीन, पश्चिम अफ्रीका, जापान, कोरिया, यु.के., रशिया, जर्मनी, यूएसए, मेक्सिको एवं ब्राज़ील की प्रतिभाओ को शामिल किया है। साइमन फुलर के अनुसार इस बैंड का उद्देश्य विश्व के लोगो के चेहरे पर ख़ुशी लाना है।

अमेरिका के नाओ यूनाइटेड ग्लोबल पॉप बैंड में चयनित हुई उदयपुर की शिवानी

शिवानी की गुरू लीना शर्मा ने बताया कि अगले चरण में इसी वर्ष अगस्त में चयनित सभी कलाकारों को एक सप्ताह तक अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ट्रेनिंग दी जाएगी। वहां शिवानी के साथ उनकी मां श्रीमती राधा पालीवाल भी साथ जाएंगी। इस प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण खर्च साइमन फुलर की कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। इस ट्रेनिंग के बाद वर्ल्ड टूर शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि शिवानी ने तीन साल की आयु से ही नृत्य का प्रशिक्षण शुरू किया था। बचपन से नृत्य के प्रति उनकी लगन देखते ही बनती थी जो प्रशिक्षण के साथ लगातार निखरती गई। वर्तमान में वह राजीव सूरती डांस फैक्ट्री में पिछले तीन वर्षोँ से नृत्य का गहन प्रशिक्षण ले रही हैं। इस मुकाम तक आने में शिवानी के परिवार का पूरा सहयोग रहा। उसके दादा एवं दादी श्रीमान राजेंद्र कुमार पालीवाल एवं श्रीमती लीला देवी पालीवाल ने बताया कि वे अपनी पोती के चयन पर बहुत खुश हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगी।

अमेरिका के नाओ यूनाइटेड ग्लोबल पॉप बैंड में चयनित हुई उदयपुर की शिवानी

बॉलीवुड के मशहूर कोरियाग्राफर राजीव सूरती ने शिवानी को सफलता की बधाइयां देते हुए कहा कि उनकी अकादमी के श्रेष्ठ मापदंडों से निखरी प्रतिभा शिवानी अब दुनिया में नाम कमाएगी, यह गर्व का विषय है। गौरतलब है कि शिवानी को राजीव ने चयन प्रक्रिया के हर स्तर पर खूब सपोर्ट किया और नृत्य व संगीत की बारीकियों, ऑडिशन के अंतरराष्ट्रीय मापदंडों सहित ऑडियो-वीडियो प्रजेंटेशन आदि से अवगत करवाते हुए प्रशिक्षण दिया। फिलहाल शिवानी अपनी हिन्दी व अंग्रेजी गायन प्रतिभा को और अधिक निखारने के लिए घंटों अभ्यास कर रही है व क्लासिकल सिंगिग का प्रशिक्षण लेकर बारीकियां सीख रही हैं।

अमेरिका के नाओ यूनाइटेड ग्लोबल पॉप बैंड में चयनित हुई उदयपुर की शिवानी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags