geetanjali-udaipurtimes

शोभा यात्रा में दिखेगा प्रतापी इरादों का प्रताप

नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475 वी जयन्ती समारोह के तहत महाराणा प्रताप जयन्ती के आयोजनों में जनता को स्वतंत्रता सेनानियों व शहर के गणमान्य बुजुर्गो तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों का साथ मिलेगा ।

 | 

शोभा यात्रा में दिखेगा प्रतापी इरादों का प्रताप

नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475 वी जयन्ती समारोह के तहत महाराणा प्रताप जयन्ती के आयोजनों में जनता को स्वतंत्रता सेनानियों व शहर के गणमान्य बुजुर्गो तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों का साथ मिलेगा ।

साथ ही आयोजनों में लोक नृत्य, लोक गीतों तथा मेवाड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी । यह बात भुपाल नोबल्स संस्थान के पुर्व प्रबन्ध निदेशक तेज सिंह बान्सी ने संस्थान के सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी दी । उन्होनंे बताया कि प्रताप जयन्ती के तीस वर्ष के कार्यक्रमों हर समाज और हर संगठन का सहयोग मिल रहा हैं ।

इसी वजह से आयोजनकर्ताओं का उत्साह बढा है। मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ0. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि नगर निगम और क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे प्रताप जयन्ती आयोजनों में हर व्यक्ति मन से जुडा हैं ।

ये होंगे अतिथि –

समारोह के संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि 20 मई को निकलने वाली शोभा यात्रा भव्य होगी । मुख्य समारोह नगर निगम के सभागार में मुख्य अतिथि विदेश राज्य मं़त्री वी के सिंह समारोह अतिथी सुचना एव प्रसारण मंत्री राज्यवर्घन सिंह अघ्यक्ष ग्रह मंत्री राजस्थान सरकार गुलाब चन्द कटारिया विश्ष्टि अतिथ्ी संासंद अर्जुन लाल मीणा को समारोह में आने के लिये निमंत्रण दिया गया है उनकी मौखिक स्वीकृति मिल गई हैं । जयन्ती के तहत शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया जायेगा ।

शोभा यात्रा का स्वरूप-

कार्यक्रम सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि प्रातः 7.15 बजे प्रताप स्मारक पर पुष्पांजली के बाद 7.30 बजे निकलने वाली शोभा यात्रा में क्रमशः 700 युवा हरावल दस्ते के रूप में अध्यक्ष राजवीर सिंह नेतावत के नेतृत्व में शामिल होंगे। साथ ही हुंकार वाहन, दो पायलेट वाहन, गज, तीन ऊँट गाडियॉ, 21 अश्व सवार योद्धा, 51 खडगधारी महिलाए, बेण्ड, केसरिया पाग व साफे में परम्परागत वेशभूषा में सभी समाजों के लोग 101 केसरिया साफे में बजरंगी स्केटिंग करते हुए बालक बालिकाएॅ , 200 दुपहिया वाहन , खुली जीप में महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की झांगी, ओम बन्ना की झांकी,मा पन्ना धाय की जांकी, महाराणा उदय सिंह , झाला मान , हकीम खां सुरी , जगन्नाथ स्वामी , श्रीनाथ जी , बजरंग बली और नारायण सेवा संस्थान की ओर से 4 झांकिया, वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की ओर से अखाडा प्रदर्शन, विभिन्न समाजों की मनमोहक झांकिया तथा मार्ग में जगह जगह समाजों, संगठनों के द्वारा स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा, पेय पदार्थ से स्वागत होगा ं।

मुख्य समारोह व सभा नगर निगम परिसर प्रात 11 बजे बैठक मे विरेन्द्र सिह बोहेडा , च्रनद्रविर सिह करेलिया , चन्द्र सिह दांतडा उपस्थित ंथे ।

यात्रा का मार्ग-

मोती मंगरी से रवाना होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल चौराहा, घण्टाघर, बडा बाजार, सिन्धी बाजार, सुरजपेाल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए पुनः नगर निगम प्रांगण पर सम्पन्न होगी । धन्यवाद महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली ने दिया ।

7 दिवसीय कार्यक्रम सयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि समारोह का आगाज बुधवार को आलोक संस्थान की ओर से गवरी चौक, महाराणा प्रताप कोलोनी के बाहर प्रातः 10.30बजे महाराणा प्रताप का आव्हान एवं महाआरती उसी दिन प्रातः 11.30 बजे महाराणा प्रताप सेना की ओर लोक मित्र ब्लड बैंक में रक्तदान महादान कार्यक्रम आयोजित होगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal