शोभा यात्रा में दिखेगा प्रतापी इरादों का प्रताप
नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 474 वी जयन्ती समारोह के तहत महाराणा प्रताप जयन्ती के आयोजनों में जनता को स्वतंत्रता सेनानियों व शहर के गणमान्य बुजुर्गो तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों का साथ मिलेगा।
नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 474 वी जयन्ती समारोह के तहत महाराणा प्रताप जयन्ती के आयोजनों में जनता को स्वतंत्रता सेनानियों व शहर के गणमान्य बुजुर्गो तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों का साथ मिलेगा।
साथ ही आयोजनों में लोक नृत्य, लोक गीतों तथा मेवाड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी । यह बात भुपाल नोबल्स संस्थान के प्रबन्ध निदेशक तेज सिंह बान्सी ने सोमवार को संस्थान के सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी दी । उन्होने बताया कि प्रताप जयन्ती के तीस वर्ष के कार्यक्रमों हर समाज और हर संगठन का सहयोग मिल रहा हैं । इसी वजह से आयोजनकर्ताओं का उत्साह बढा है। मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ0. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि नगर निगम और क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे प्रताप जयन्ती आयोजनों में हर व्यक्ति मन से जुडा हैं ।
समारोह के संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि 31 मई को निकलने वाली शोभा यात्रा भव्य होगी । मुख्य समारोह नगर निगम के सभागार में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सांसद मुरली मनोहर जोशी को समारोह में आने के लिये निमंत्रण दिया गया है उनकी मौखिक स्वीकृति मिल गई हैं ।
गुजरात के मंत्री वजु भाई भी अतिथि के रूप में आ रहे है । महापौर रजनी डांगी ने बताया कि जयन्ती के तहत शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया जायेगा । साथ ही नगर निगम प्रांगण में महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी 31 मई को अतिथियों से कराया जायेगा जिसकी तैयारियों जोरों पर चल रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal