दुकान में लगी आग, दमकल रही नाकाम


दुकान में लगी आग, दमकल रही नाकाम

कल मध्यरात्रि 2 बजे गणेशघाटी क्षेत्र में शार्ट सर्किट से एक ड्राईक्लीनिंग की दुकान में आग लग गई, दुकान मालिक द्वारा दमकल को सूचित किया गया परन्तु सकड़ी गलियां होने के कारण दमकल कर्मचारी मदद नहीं कर पाए।

 
दुकान में लगी आग, दमकल रही नाकाम

कल मध्यरात्रि 2 बजे गणेशघाटी क्षेत्र में शार्ट सर्किट से एक ड्राईक्लीनिंग की दुकान में आग लग गई, दुकान मालिक द्वारा दमकल को सूचित किया गया परन्तु सकड़ी गलियां होने के कारण दमकल कर्मचारी मदद नहीं कर पाए।

जानकारी अनुसार गणेशघाटी क्षेत्र में राजकुमार पुत्र भैरुलाल वसीटा सनब्राईट ड्राईक्लीनर्स दुकान चलता है, कल रात 2 बजे दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं निकलता हुआ देखकर राजकुमार के मकान मालिक ने उसको सूचित किया, राजकुमार ने दुकान का ताला तोड़ भीतर जाने का प्रयास किया परन्तु आग ने भीषण रूप ले लिया था।

राजकुमार द्वारा दी जानकारी के अनुसार, उसने फोन कर दमकल विभाग को सूचित किया था, परन्तु गाड़ी के बड़ी होने के कारण वह घंटाघर के नीचे ही खड़ी रही। राजकुमार और उसके पड़ोसियों ने अपने स्तर पर लगभग 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

भीषण आग से पूरी दुकान में रखे ग्राहकों के कीमती कपड़े, लकड़ी कि अलमारी, जरूरी दस्तावेज और 25 हजार रूपए की नकदी जलकर राख हो गए। राजकुमार का कहना था कि विभाग के पास एक छोटी गाड़ी भी है परन्तु एक घंटे से भी अधिक समय तक छोटी गाड़ी को नहीं बुलाया गया, अगर दमकल विभाग सूझबुझ से काम लेता तो नुकसान कम होता।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags