पहाड़ो में गूंजा महादेव का जयघोष

पहाड़ो में गूंजा महादेव का जयघोष

कावडिय़े सुबह 06 बजे से ही अपने अपने वाहनो से गंगु कुण्ड परिसर में आना शुरू हो गये थे जहाॅ गंगु विकास समिति के अध्यक्ष महेश भावसार व उनके कार्यकर्ताओं ने कावडियो के लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था की गई। यात्रा संयोजक रामकृपा शर्मा ने बताया कि इस बार 07 हजार कावड तैयार की गई थी लेकिन वे भी इस बार कम पड कई और कई कावडिये जो देर से आये उन्हे निराश होना पड़ा और वे बिना कावड के ही पूरे रास्ते पैदल चले और उबेश्वर महादेव मंदिर में इनके लिए पवित्र जल की व्यवस्था की गई जिससे उन्होने महादेव का अभिषेक किया।

 

पहाड़ो में गूंजा महादेव का जयघोष

शिव महोत्सव समिति की ओर से नाग पंचमी को निकलने वाली गंगु कुंड से प्रातः 8.30 बजे 14वी कावड़ यात्रा को तांबे के कलश में भरे सात नदियों के पवित्र जल की पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा को निकाली गई।

मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि कावडिय़े सुबह 06 बजे से ही अपने अपने वाहनो से गंगु कुण्ड परिसर में आना शुरू हो गये थे जहाॅ गंगु विकास समिति के अध्यक्ष महेश भावसार व उनके कार्यकर्ताओं ने कावडियो के लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था की गई। यात्रा संयोजक रामकृपा शर्मा ने बताया कि इस बार 07 हजार कावड तैयार की गई थी लेकिन वे भी इस बार कम पड कई और कई कावडिये जो देर से आये उन्हे निराश होना पड़ा और वे बिना कावड के ही पूरे रास्ते पैदल चले और उबेश्वर महादेव मंदिर में इनके लिए पवित्र जल की व्यवस्था की गई जिससे उन्होने महादेव का अभिषेक किया।

पहाड़ो में गूंजा महादेव का जयघोष

यात्रा के आगे दो पहिया वाहनो में उबेश्वर सत्संग मंडल व महादेव धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष मानसिंह हाडा की टीम ने पूरी यात्रा की कमान संभाल रहे थे उसके पिछे तीन गाडियों में डीजे साउंड चल रहा था जिस पर कावडियें उत्साह के साथ नाचते गाते चल रहे थे। कावडियों के साथ किसी तरह की कोई घटना ना घटे इसके लिए पूरे रास्ते पुलिस के महिला एवं पुरूष जवान कावडियों के साथ चल रहे थे। पूरे रास्ते वाहनो की जाम की स्थिति रही। रास्ते में कावड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं उनके स्वागत में गेट लगाये गये।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

रास्ते में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो द्वारा कावड़ियों के लिए पानी, बिस्कीट, कुल्फी, आईसक्रीम, नीम्बू पानी, मिठाई, फ्रूट की व्यवस्था की गई इस व्यवस्था में गांव वाले भी पिछे नही रहे और कावडियों की बहुत सेवा की। कावडिये 22 किलोमीटर का सफर तय कर उबेश्वर महादेव पहुंचे जहा महादेव का पवित्र जल से अभिषेक किया। उबेश्वर सत्संग मंडल की ओर से भक्तो के लिए भजन का संध्या का भी आयोजन किया गया। पुरी यात्रा का समिति के मानसिंह हाडा, नरेश वैष्णव, ललित कुमावत, पुरूषोतम पारासर, नवीन व्यास, राज जोशी, गोपाल कृष्ण रावल, सुमित सेठ, भूपेश रावल, अक्षय दत्त व्यास, वैदांत औदिच्य, संतोष शर्मा, पुष्कर लाल दवे, नितिश कुमावत, नरेन्द्र रावत ने व्यवस्था संभाल रखी।

भारत माता जय के लगाये जयकारे

पहाड़ो में गूंजा महादेव का जयघोष

यात्रा संयोजक रामकृपा शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा के बीच रास्ते में केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कष्मीर से धारा 370 व धारा 35 ए को हटाये जाने की सूचना मिलते ही कावड़ियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उबेश्वर महादेव परिसर में जोरदार भारत माता के जारे दार जयकारे लगाये गये और केन्द्र सरकार के कदम की सभी से अपने मन से सराहना की।

भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन

उबेश्वर मंदिर परिसर में उबेष्वर सत्संग मंडल की ओर से मातारानी की झांकियो के साथ माता के भजन गये साथ ही सात दिवसीय समारोह में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं का मंडल की ओर से अध्यक्ष देवी सिंह ने सभी का उपरणा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पहाड़ो में गूंजा महादेव का जयघोष

भण्डारे का हुआ आयोजन

उदयपुर से उबेश्वर तक की निकलने वाली कावड यात्रा के कावडिये एवं मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए समाजसेवी वरदीचंद चौधरी की ओर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें 10 हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। अच्छी वर्षा एवं सुख शांति के लिए मंदिर परिसर में हुआ यज्ञ एवं दी आहुतियां

पहाडो में गुंजे बाबा के जयकारे

समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहर के महिला, पुरूष एवं बच्चों ने उत्साह के साथ पूरे रास्ते बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। उदयपुर शहर के पूरा गली, मोहल्ला एवं धार एवं मोरवानिया के पहाड़ महादेव के जयकारो से गुंज उठे। प्रभारी रामकृपा शर्मा ने बताया कि प्रातः 6 बजे से झाडोल, फलासिया, उबेश्वर, धार, गोरिल्ला, मोरवानिया एवं शहर के कावडिये सफेद बनियान, कुर्ता एवं धोती पहन कर अपने अपने वाहनो से आने का क्रम जारी रहा जो यात्रा शुरू होने के बाद तक आते रहे।

इस बार कार्यकर्ताओं द्वारा 7 हजार कावड तैयार की गई जो भी कम हो गई। सबसे कम उम्र का 5 वर्ष का कावडिया था तो सबसे अधिक उम्र की 75 वर्षीय बुजूर्ग महिला थी जो धीरे धीरे उबेश्वर धाम पहुंच कर महादेव का अभिषेक किया। शहर से आने वाले कावडिये एवं भक्तों के लिए उबेश्वर वैष्णवदेवी विकास समिति की ओर से भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। शाम तक उदयपुर से भक्तों के आने का क्रम जारी रहा। करीब 11 हजार से अधिक भक्तों ने इसका लाभ उठाया।

पहाड़ो में गूंजा महादेव का जयघोष

प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि कावड़ यात्रा प्रातः 8.30़ बजे गंगु कुंड से रवाना होकर आयड़, अशोक नगर, शक्ति नगर, टाउन हाॅल, बापू बाजार, देहली गेट, तीज का चौक, मंडी की नाल, मोचीवाडा, घंटाघर, जगदीश चौक, गडिया देवरा, चांदपोल, ब्रहमपोल, दुधिया गणेश जी, रामपुरा, गोरेल्ला, मोरवानिया होते हुए 22 किलोमीटर का सफर तय कर उबेश्वर महादेव पहुंची जहाॅ कावडियों ने पवित्र जल से महादेव का अभिषेक किया। सुबह चार बजे से ही उबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 21 पंडितों द्वारा रूद्राभिषेक कर शाम को 7 नदियो के जल गंगोत्री, जमनोत्री, माना बोर्डर, सरस्वती, कैलाश मानसरोवर, भागीरथ नदी, मंदाकिनी कें जल से महादेव का अभिषेक कर उनका शुद्धिकरण किया गया।

इनका रहा सहयोग

सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक रामकृपा शर्मा ने बताया कि पूरे रास्ते कावडियों के लिए श्रीराम सेना, मेवाड प्रताप दल, बजरंग सेना, शिव दल, बजरंग दल, भीलू राणा दल मेवाड के अध्यक्ष भेरूलाल मीणा के सानिध्य में, राठोड परिवार, श्री बजरंग व्यायामशाला, कमल टेंट हाउस, युनिवर्सिटी रोड व्यापार परिषद, पार्षद हेमा भावसार, चौधरी मेवाड कलाल समाज, सिंधी समाज, विश्व हिन्दू परिषद्, भाजपा राणा प्रताप मंडल, साहू समाज, धर्मोत्सव समिति, मनीष टेंट हाउस, श्रीराम बजरंग सेना मेवाड़, कन्हैया फिलिंग स्टेशन, क्षत्रिय कुमावत समाज, न्यू पालीवाल डेयरी रामपुरा, गडिया देवरा समिति, जाडा गणेश व्यापार मंडल, मुंडकिया महादेव यूवा कमेटी, जेएमडी ग्रूप, विश्वकर्मा सुथार समाज, पुष्कर सीमेंट सप्लायर्स, बाबा राम देव मित्र मंडल, आजाद ग्रूप, सुभाष चैराया ओड समाज, श्रीजी मित्र मंडल, उदयपुर केटरिंग डिलर्स, मेवाड क्षत्रिय राजपूत युवा समाज गिर्वा, भीलू राणा दल, जैन डिस्पोजल, गंगोत्री वाटर सप्लायर्स, देवीका इंटरप्राईजेज, बजरंग दल माधव प्रखण्ड, रामपुरा धर्म रक्षा समिति, राजस्थान कर्मचारी महासंघ भामस, देवीलाल हलवाई, वरदीचंद चैधरी, निर्भय सिंह देवडा, हरिसिंह देवडा, ओम साहू, गिरिश शर्मा सहित शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा कावड यात्रा का स्वागत एवं कावड़ियों के लिए पानी, फ्रुट, दूध, मिल्करोज, फ्रुटी, केला, शर्बत, चाय की व्यवस्था की गई। कावड यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए उबेश्वर सत्संग मंडल के कार्यकर्ताओ ने पूरे रास्ते मोर्चा संभाल रखी थी। यात्रा के दौरान निजी बस एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई।

पहला कावड़िया पहुचा 12.15 बजे

प्रथम कावड यात्री दोपहर 12 बज कर 05 मिनिट पर उबेश्वर महादेव पहुंचा जहाॅ उसने महादेव का अभिषेक किया। दोपहर बाद कावड़ियोें की एक किलोमीटर लम्बी लाईन लगी जिससे थके हुए कावड़ियों का काफी देर तक महादेव का इंतजार करना पडा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal