यूसीसीआई में श्रद्धान्जली सभा का आयोजन


यूसीसीआई में श्रद्धान्जली सभा का आयोजन
 

यूसीसीआई के पूर्वाध्यक्ष स्वर्गीय श्री करणसिंहजी मोगरा को श्रद्धान्जली अर्पित की गई। 
 
 
यूसीसीआई में श्रद्धान्जली सभा का आयोजन
 उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चैम्बर भवन में आज सायं 5 बजे एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें यूसीसीआई के सदस्यों द्वारा पूर्वाध्यक्ष स्वर्गीय श्री करणसिंहजी मोगरा को श्रद्धान्जली अर्पित की गई। 

उदयपुर, 3 जनवरी, 2020। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चैम्बर भवन में आज सायं 5 बजे एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें यूसीसीआई के सदस्यों द्वारा पूर्वाध्यक्ष स्वर्गीय श्री करणसिंहजी मोगरा को श्रद्धान्जली अर्पित की गई। 

अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने यूसीसीआई की ओर से शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के वरिष्ठ सदस्य, हंसमुख, मिलनसार, समाजसेवी, व्यवस्थित व्यक्तित्व के धनी, श्रीमान् करणसिंह जी मोगरा यूसीसीआई के अध्यक्ष तथा उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन के पद पर रहते हुए यूसीसीआई की सेवा करते रहे। 

उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों हेतु यू.सी.सी.आई. उन्हें सदैव याद रखेगा तथा यूसीसीआई में सदैव उनकी कमी महसूस होती रहेगी। श्री मोगरा की अध्यक्षता में हानिकारक अपशिष्ट प्रबन्धन सुविधा परियोजना की स्थापना एवं इस परियोजना के सफल संचालन के द्वारा उद्योग तथा समाज के हित में एक प्रेरणास्पद कार्य किया है जिसे सदैव सराहा जाएगा।

यूसीसीआई के मानद महासचिव प्रतीक हिंगड ने श्री मोगरा के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे एक कुशल प्रबन्धक, मिलनसार व्यक्ति, लोकप्रिय समाजसेवी एवं उदयपुर संभाग के प्रमुख उद्यमी थे। मानद महासचिव प्रतीक हिंगड ने विभिन्न औद्योगिक एवं व्यावयायिक संगठनों से प्राप्त शोक सन्देश का वाचन किया। 

यूसीसीआई के पूर्वाध्यक्ष कोमल कोठारी, रमेश चौधरी, पी.एस. तलेसरा, महेन्द्र टाया, हंसराज चौधरी ने श्रद्धान्जली सभा में श्री मोगरा के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

श्रद्धान्जली सभा में ओम अग्रवाल, कैलाश खटोड, पवन तलेसरा आदि सदस्यों ने श्री मोगरा के साथ बिताए संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि उनके साथ में बिताया गया समय तथा उनका सरल एवं निश्छल व्यवहार हमेशा याद आते रहेंगे। 

शोक सभा में यूसीसीआई के सदस्यों द्वारा अपने पूर्वाध्यक्ष स्वर्गीय श्री करणसिंह मोगरा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया और दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal