झील में श्रमदान


झील में श्रमदान

झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने पिछोला झील के रंगसागर में श्रमदान कर फूलमालाओं की थैलियां, शराब और पानी की खाली बोतलें, कपडे, जूते एवं जलीयघास आदि को निकला।

 

झील में श्रमदान

झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने पिछोला झील के रंगसागर में श्रमदान कर फूलमालाओं की थैलियां, शराब और पानी की खाली बोतलें, कपडे, जूते एवं जलीयघास आदि को निकला।

मंच के हाजी सरदार मोहम्मद और कमलेश पुरोहित ने कहा है कि तिरामगरी पर आईपोमिया घास काफी मात्रा में फैल रही है। इसको निकालने के लिये जिला प्रशासन को पूर्व में भी निवेदन किया गया था; लेकिन अब तक इसे नहीं निकाला गया है।

इससे झील को स्वच्छ पानी और जल में विचरण करने वाले जलचरों पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। पानी भी प्रदूषित हो रहा है। श्रमदान में सोहनलाल कल्याणा, किशोर गहलोत, बद्रीलाल, एआर खान, भंवरलाल शर्मा, अनवर शेख आदि ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags