जयपुर की श्री श्याम क्रिकेट क्लब बनी वंडर सीमेंट साथः7 की चैम्पियन


जयपुर की श्री श्याम क्रिकेट क्लब बनी वंडर सीमेंट साथः7 की चैम्पियन

वंडर सीमेंट साथः7 क्रिकेट महोत्सव के द्वितीय संस्करण का समापन उदयपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के ग्राउण्ड पर रविवार को हुआ जिसमें पुरुष वर्ग में जयपुर की श्री श्याम क्रिकेट क्लब ने पीसीए इलेवन अहमदाबाद को 23 रन से हराकर चैम्पियनशिप जीती। महिला वर्ग में पेस मेकर उदयपुर ने एसएस जैन सुबोध गर्ल्स पीजी कॉलेज को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

 

जयपुर की श्री श्याम क्रिकेट क्लब बनी वंडर सीमेंट साथः7 की चैम्पियनवंडर सीमेंट साथःक्रिकेट महोत्सव के द्वितीय संस्करण का समापन उदयपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के ग्राउण्ड पर रविवार को हुआ जिसमें पुरुष वर्ग में जयपुर की श्री श्याम क्रिकेट क्लब ने पीसीए इलेवन अहमदाबाद को 23 रन से हराकर चैम्पियनशिप जीती। महिला वर्ग में पेस मेकर उदयपुर ने एसएस जैन सुबोध गर्ल्स पीजी कॉलेज को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 

इस प्रतियोगिता को लेकर राजस्थानगुजरात एवं मध्यप्रदेश राज्यों के लोगों में बडी उत्सुकता देखी गयी और कुल 48,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने भी काफी उत्साह से भाग लिया। साथःक्रिकेट महोत्सव के द्वितीय संस्करण में 60 से अधिक महिला टीमों का पंजीकरण हुआऔर 1000 से भी ज्यादा महिलाओं ने इसमें भाग लिया। इस पूरे महोत्सव में लगभग 5000 के करीब मैच हुए।

इस अवसर पर भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देवकेबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानीसांसद अर्जुनलाल मीणानगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारीवंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष विमल पाटनीवंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पाटनीसंयुक्त प्रबंध निदेशक विकास पाटनीएचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराजसिंह मेवाडपुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने हजारों दर्शकों के साथ फाइनल मैच देखा तथा खेल का आनन्द उठाया। इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में वंडर सीमेंट के मेनेजमेंट एडवाइजर तरुण सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा।

तहसीलजिला एवं जोनल स्तर पर मुकाबला करने के बाद हर जोन की विजेता टीमें प्रतियोगिता के फाइनल स्तर पर पहुंची। कई नॉक-आउट मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में श्री श्याम क्रिकेट क्लबजयपुर और पीसीए इलेवन अहमदाबाद तथा महिला वर्ग में पेस मेकर उदयपुर एवं एसएस जैन सुबोध गर्ल्स पीजी कॉलेज टीमें फाइलन राउंड में पहुँची। साथः7 क्रिकेट महोत्सव का फाइनल मैच अत्यन्त ही रोमांचक रहाजिसमें खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सन् 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान श्री कपिल देव की उपस्थिति ने सभी खिलाडियों का मनोबल बढाया और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट की सराहना करते हुए श्री कपिल देव ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी श्री श्याम क्रिकेट क्लब जयपुर के सुशील मीणा को स्वयं की तरफ से एक लाख रूपये एवं वंडर सीमेंट की ओर से35॰॰॰ के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

अतिथियों ने पुरुष वर्ग में विजेता टीम को चैंपियन ट्राॅफीप्रमाण-पत्र के साथ 3,50,000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उपविजेता टीमों को क्रमशः 1,00,000 तथा 70,000 रूपये के नकद पुरस्कार दिए गए। महिला चैंपियन टीम को विजेता ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र के साथ 1,40,000 रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और उपविजेता टीम को 70,000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रत्येक प्रतिभागी को स्पोर्टस् किट भी प्रदान किया गया। इस तरह कुल 40 लाख रूपये के इनाम दिये गये।

टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द मैच लखनश्रेष्ठ बल्लेबाज सुशील मीणाश्रेष्ठ फील्डर संजय भदानियाश्रेष्ठ गेंदबाज कौशल कौशिक को क्रमशः 7000 नकद का पुरस्कार प्रदान किया गया।

महिला वर्ग में उदयपुर की दिव्या को प्लेयर ऑफ द मैच में 3500, प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए 14000 तथा मैन ऑफ द सीरीज के लिए 35,000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

वंडर सीमेंट के निदेशक विवेक पाटनी ने कहा कि वंडर सीमेंट के साथःक्रिकेट महोत्सव अभियान ने दुनिया भर में अपने स्तरपहुँच और सहभागिता के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं। मुझे खुशी है कि साथःक्रिकेट महोत्सव को लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर सहभागिता एवं प्रशंसा मिली। इससे प्रतीत होता है कि हमने इस अभियान को आयोजित करने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। हम आशा करते है कि इसके माध्यम से जो खेल भावना जागी हैउससे राज्यों तथा देश स्तर पर क्रिकेट को लाभ मिलेगा।

मनीष का कैच बना टर्निंग पोइंट:

रविवार को वंडर सीमेंट साथःप्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर डीपीएस स्कूल मैदान में क्रिकेट पे*मियों का उत्साह पूरे परवान पर था। पुरुष वर्ग में लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम एक समय चार ओवर में 51 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान टीम की ओर से दिये गये लक्ष्य को वह आसानी से पार कर लेगी लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गुजरात के मनीष एक गेंद को समझ नहीं पाये और बल्ला घुमा दिया। इससे गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकराकरहवा में उछली जिसे स्वयं गेंदबाज ने लंबी रेस लगाकर लपक लिया। यही मैच का टर्निंग पोइंट बना। इसके बाद गुजरात की टीम जीत की बढती दिखाई नहीं दी।

कपिल पाजी ने लिया मैच का पूरा लुत्फ:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव इस पूरे मैच में एक आम दर्शक की भांति मैच का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। जहां उन्होंने अच्छे शोट पर तालियां भी बजाई और खराब क्षेत्ररक्षण को लेकर चिंता भी जाहिर की। लडकियों के मैच में कपिलदेव बल्लेबाजों की शानदार बेटिंग देखकर काफी उत्साहित हुए और तालियां बजाकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस दौरान कपिलदेव ने मैदान पर आने से लेकर विजेता टीम को ट्राफी देने तक क्रिकेटप्रेमियों को निराश नहीं करते हुए सभी को ओटोग्राफ दिये वहीं सेल्फी भी खिंचवाई।

मैदान पर रहा उत्साह का माहौलबजे ढोल थिरके दर्शक:

डीपीएस स्कूल में अतिथियों के आगमन से लेकर मैदान तक ढोलनगाडों के स्वागत और क्रिकेट के उत्सवी माहौल ने वहां मौजूद हर दर्शक को रोमांच से भर दिया। खेल मैदान पर अपनी-अपनी टीम को चियरअप करने के लिए समर्थक उनके पक्ष में हूटिंग कर लगातार उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। मैच का प्रसारण नियो स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव होने और स्क्रीन पर खुद को देखते ही दर्शकों का जोश दुगना होता रहा।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags