श्रीजी क्रिएशन – 2017 पेंटिंग प्रदर्शनी


श्रीजी क्रिएशन – 2017 पेंटिंग प्रदर्शनी

शहर के 50 नन्हे चित्रकारों द्वारा अपने विचारों को कैनवास पर उतारकर बन

 
श्रीजी क्रिएशन – 2017 पेंटिंग प्रदर्शनी

शहर के 50 नन्हे चित्रकारों द्वारा अपने विचारों को कैनवास पर उतारकर बनाई गई करीब 80 से ज्यादा पेंटिग्स की प्रदर्शनी श्रीजी क्रिएशन – 2017 रविवार को शक्ति नगर स्थित श्री जी क्रिएशन मे लगाई। प्रदर्शनी का शुभारम्भ आरएनटी मेडिकल कॉजेल के खेल अधिकारी डॉ. लोकेन्द्र सिंह राठौड़, बी.एन. विश्वविद्यालय की चित्रकला विभागाध्याक्ष डॉ. कंचन राठौड, बिलोचिस्तान पंचायत समिति के अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी, श्रीजी क्रिएशन के निदेशक गुरूमुख कस्तूरी और कीर्ति कस्तूरी ने किया।

श्रीजी क्रिएशन की प्रबंधक युवा चित्रकार मिनाक्षी जुगल ने बताया कि उनके द्वारा 3 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चों को करीब 3 महिने तक विभिन्न प्रकार की पेंटिग्स बनाना सिखाई गई। तीन महिनों के प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने सामान्य चित्रकला, स्केचिंग, ऑयल पेंटीग, एके्रलिक पेंटींग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, क्राफ्ट वर्क, रद्दी से नए डेकोरेटीव आर्टिकल, पेपर कुईलिंग, टेलीग्राफी, फ्लावर मेकिंग बनाना सीखा और इन बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीजी क्रिएशन – 2017 का आयोजन किया गया।

श्रीजी क्रिएशन – 2017 पेंटिंग प्रदर्शनी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags