श्री महावीर युवा मंच संस्थान ने किया स्वागत एवं अभिनंदन समारोह


श्री महावीर युवा मंच संस्थान ने किया स्वागत एवं अभिनंदन समारोह

श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा आयोजित श्री सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा सआनंद सम्पन्न होने पर आज फतहपुरा स्थित विनायक वाटिका में यात्रियों एवं श्रेष्ठीजनों बहुमान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य संरक्षक ने घोषणा की कि आगामी वर्षों में देश की चारों दिशाओं में सुव्यवस्थित तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।

 

श्री महावीर युवा मंच संस्थान ने किया स्वागत एवं अभिनंदन समारोह

श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा आयोजित श्री सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा सआनंद सम्पन्न होने पर आज फतहपुरा स्थित विनायक वाटिका में यात्रियों एवं श्रेष्ठीजनों बहुमान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य संरक्षक ने घोषणा की कि आगामी वर्षों में देश की चारों दिशाओं में सुव्यवस्थित तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। विनायक वाटिका में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का शुभारम्भ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. आशा कोठारी एवं सहयोगियों द्वारा मंगलाचरण से किया गया। इसके बाद संस्थान अध्यक्ष टीनू मांडावत ने शब्दों द्वारा स्वागत किया।

श्री महावीर युवा मंच संस्थान ने किया स्वागत एवं अभिनंदन समारोह

संस्थान के मुख्य संरक्षक राज कुमार फत्तावत ने कहा कि सम्मेद शिखर जी तीर्थ यात्रा सुव्यवस्थित एवं अनुशासित यात्रा सम्पन्न होने में जहां संस्थान सदस्यों ने अपना पूरा योगदान दिया वहीं इस यात्रा को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में 960 तीर्थ यात्रियों का अनुशासित कार्यरम सफल रहा। संस्थान का यह पहला अनुभव था जो बहुत ही सफल रहा। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा कि की आगामी वर्षों में हिन्दुस्तान की चारों दिशाओं में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। जो इससे भी ज्यादा सुव्यवस्थित होगी। समाजसेवी किरणमल सावनसुखा ने कहा कि यात्रा की अमिट यादें आज भी जहन में बसी हुई है। इतनी सुंदर और सुव्यवस्थित वेल मैनेजमेंट से यात्रा निकाली जिससे किसी भी यात्री को तनिक भर का कष्ट नहीं हुआ।

मुख्य संघपति जीवन सिंह मेहता ने कहा की यात्रा सआनंद सम्पन्न हुई इसके लिए संस्थान के सदस्यों का जुनून ही था। संस्थान की अनुपम सोच थी जो तीर्थायान के बारे में सोचा और उसे मूर्त रूप दिया।।

समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, जिला प्रमुख मधु मेहता, सभापति रजनी डांगी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमन्त जैन, ज्योतिषाचार्य कान्तिलाल जैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, श्रम निरीक्षक सुनील मित्तल आदि थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags