आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान जारी
सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आदिनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्तिक अष्टान्हिका पर्व पर आचार्य कनकनन्दी गुरूदेव ससंघ के सानिध्य में नौ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान के पांचवें दिन सोमवार को प्रात: सौधर्म इन्द्रों ने आदिनाथ भगवान का महाभिषेक प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया के मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। आशा- फतहलाल कोडिया, बसन्ती देवी कैलाशचन्द्र हाथी परिवार द्वारा शांतिधारा की गई।
सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आदिनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्तिक अष्टान्हिका पर्व पर आचार्य कनकनन्दी गुरूदेव ससंघ के सानिध्य में नौ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान के पांचवें दिन सोमवार को प्रात: सौधर्म इन्द्रों ने आदिनाथ भगवान का महाभिषेक प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया के मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। आशा- फतहलाल कोडिया, बसन्ती देवी कैलाशचन्द्र हाथी परिवार द्वारा शांतिधारा की गई।
देव शास्त्र गुरू पूजा, आदिनाथ भगवान की पूजा के बाद सिद्धचक्र विधान की आठवीं पूजा के 1024 अघ्र्य के तहत इन्द्र- इन्द्राणियों के समूह द्वारा विधान मंडप पर 330 अष्ट द्रव्य श्रीफल युक्त अघ्र्य समर्पित किये गये।
पिच्छी परिवर्तन 6 को: वर्षा योग समिति के महामंत्री डॉ. राजेश देवड़ा ने बताया कि 6 नवम्बर को प्रात: धर्मसभा के दौरान आचार्य कनकनन्दी ससंघ का पिच्छी परिवर्तन होगा। वहीं 7 नवम्बर को सर्व शान्ति महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ विधान सम्पन्न होगा।
रविवारीय रात्रि को गरबा भक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal