68वें जन्मदिवस पर श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ को मिली ढेरों बधाईयां
महाराणा ऑफ मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के चेयरमेन श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के 68वें जन्मदिवस समारोह गुरूवार को यहां सिटी पैलेस परिसर स्थित शंभूनिवास पैलेस में परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर श्री मेवाड़ के सैकड़ों शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई दी। इस समारोह में आगामी नूतन वर्ष 2013 के लिए प्रकाशित पैलेस के वार्षिक कैलेण्डर का लोकार्पण किया गया।
महाराणा ऑफ मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के चेयरमेन श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के 68वें जन्मदिवस समारोह गुरूवार को यहां सिटी पैलेस परिसर स्थित शंभूनिवास पैलेस में परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर श्री मेवाड़ के सैकड़ों शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई दी। इस समारोह में आगामी नूतन वर्ष 2013 के लिए प्रकाशित पैलेस के वार्षिक कैलेण्डर का लोकार्पण किया गया।
आज श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ को शंभूनिवास पैलेस में सुबह 10 बजे कैलाशपुरी स्थित परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगजी आस्का प्रदान की गई। तत्पश्चात कुलदेवी बाण माता, बाणनाथ जी रामेश्वर महादेव, गुलाबस्वरूप बिहारीजी, आसावरा माताजी, हनुमानजी आदि मंदिरों के पुजारियों द्वारा लाई गई। आस्का व प्रसाद श्रीजी को आशीर्वाद स्वरूप धराया गया।
इसके बाद अरविंद सिंह मेवाड़ परंपरागत वस्त्रादि पहनकर शंभू निवास में बिराजे, जहां सर्वप्रथम उनके परिजनों व बंधु-बांधवों ने उन्हें दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। फिर मेवाड़ के पूर्व राव उमरावों, पूर्व जागीरदारों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, वकीलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, होटल व्यवसाइयों, पर्यटन गाइडों, हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायियों आदि ने उनको जन्मदिन की शुभकामना प्रेषित करते हुए नजराना, गुलदस्ते, उपहार आदि भेंट किए। इस अवसर पर पैलेस बैंड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
इस समारोह के दौरान अरविंद सिंह मेवाड़ ने महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट द्वारा पैलेस ऑर्गेनाइजेशन के लिए प्रकाशित नए वर्ष कैलेण्डर 2013 का भी विमोचन किया। इस वर्ष का कैलेण्डर में मेवाड़ की विंटेज कार ‘1924 रॉल्स रॉयस 20 एचपी, बारकर ट्योरर’ (जीएलके 21) जो कि हाल ही में अमेरिका के कैलिफॉर्निया प्रांत के पेबल बीच में आयोजित दुनिया भर की विंटेज कारों की प्रतियोगिता में प्रथम नवाजी गई थी। इस संपूर्ण कहानी की गाथा 11 रंगीन चित्रों सहित कैलेण्डर में समाहित है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal