श्रीराम विद्यालय ने कुश्ती चैम्पियनशिप जीती
स्थानीय श्री राम. उ. मा. वि. में आज 58वी जिला स्तरीय खेलकूद जुडो व कूश्ती प्रतियोगिता का समापन व पारितोषितक
स्थानीय श्री राम. उ. मा. वि. में आज 58वी जिला स्तरीय खेलकूद जुडो व कूश्ती प्रतियोगिता का समापन व पारितोषितक वितरण विघालय प्रागंण में रखा गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संजीव मलिक (अन्तराष्ट्रीय पहलवान) अध्यक्ष विघालय के संस्थापक सत्यनारायण चौधरी विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री भाजपा लोकेश द्विवेदी जीवन सिंह राठोड लोकेश चौधरी संजय चौधरी व भावना चौधरी रहे।
मुख्य अतिथि अन्तराष्ट्रिय पहलवान संजीव मलीक ने खिलाडियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य का निर्धारण कर उस पर कडी मेंहनत करे कुश्ती हिन्दुस्तान के लोगो की आत्मा में निवास करती है।
संस्थापक सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि विघालयों में बालकों एंव बालिकाओं को शुरु से ही खेलने के लिये सरकार को सभी सुविधाए देनी चाहिये। जिसका उपयोग कर छात्र विश्व में अपना प्रदर्शन कर सके।
संस्था के व्यवस्थापक मनोहर चौधरी ने बताया कि आज समाप्त हुई प्रतियोगिता मंे कुश्ती में चैम्पियनशिप श्रीराम उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा, आयड़ ने प्राप्त की है, जूडो छात्र वर्ग में चैम्पियनशिप सेन्ट्रल एकेडमी सरदारपुरा को मिली, जूडो बालिका वर्ग में चैम्पियन रा.उ.प्रा.वि. कृष्णा कॉलोनी ने प्राप्त की है।
प्रतियोगिता के संयोजक दलेल सिंह झ्ााला ने बताया कि आज प्रात हुई फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता में 32 किलागा्रम वर्ग में राहुल गवारिया सरस्वती निकेतन प्रथम नीतिन गवारिया श्री राम उ. मा. वि. आयड द्वितीय 41 किलोग्राम में हिमांशु गावरी एम. डी एकेडमी प्रथम, सतीश जवाहर जैन द्वितीय, 45 किलोग्राम में सचिन दाहिमा श्रीराम उ.मा.वि. आयड प्रथम, प्रवीणसिंह एम.डी.एस. द्वितीय, 49 किलोग्राम गजेन्द्र रा.उ.मा.वि. करेल प्रथम, मनीष श्रीराम स्कूल द्वितीय रहे है।
प्राचार्य डॉ. दीपिका गंगल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तर में निजी व राजकीय विद्यालय 161 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। स्थानीय विद्यालय के छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले निर्णायकों एवं कार्यकताओं का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का टीना शर्मा ने किया। आभार सुशीला गोठवाल ने व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal