शूलधारिणी सेना ने निकाली माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की भव्य शोभायात्रा
नवरात्रि के पावन अवसर के शुभारम्भ पर शूलधारिणी सेना की ओर से माँ दुर्गा के नो स्वरुप की झांकियां के साथ आज शहर में भव्य शोभायात्रा निकली गई जिसमें करीब 1500 कार्यकर्त्ता ने भाग लिया। शोभायात्रा टाउन हॉल से शुरू हुई जो बापू बाजार, सूरज पोल, अश्विनी मार्केट, लखारा चौक, घंटाघर, देहली गेट होते हुए टाउन हॉल में सभा के बाद समाप्त हुई।
The post
नवरात्रि के पावन अवसर के शुभारम्भ पर शूलधारिणी सेना की ओर से माँ दुर्गा के नो स्वरुप की झांकियां के साथ आज शहर में भव्य शोभायात्रा निकली गई जिसमें करीब 1500 कार्यकर्त्ता ने भाग लिया। शोभायात्रा टाउन हॉल से शुरू हुई जो बापू बाजार, सूरज पोल, अश्विनी मार्केट, लखारा चौक, घंटाघर, देहली गेट होते हुए टाउन हॉल में सभा के बाद समाप्त हुई।
शूलधारणी सेना के संस्थापक गजेन्द्र आचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सेना द्वारा माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की भव्य शोभा यात्रा निकली जाती है, यात्रा निकलने का मुख्य उद्देश्य लोगो में माँ दुर्गा के नो स्वरूपों का ज्ञान लोगो तक पहुँचाने एंव धर्म का प्रचार करने के उद्देश्य से किया जाता है।
नौ मूर्तियों की स्थापना रेती स्टैंड स्थित आवरी माता मंदिर में की जाएगी, जिससे वहां पर आने वाले आम भक्त दर्शन कर पाते हैं और मूर्तियों को इको फ्रेंडली बनाया गया है। नौ दिनों की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें विसर्जित किया जाता है।
शोभायात्रा को देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालसिंह झाला, बीएन संस्थान के मनोहरसिंह कृष्णावत सहित कई समाज सेवियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में संभाग के 5 जिलों से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal