सीकासा का दो दिवसीय इन्डोर स्पोर्ट्स सम्पन्न

सीकासा का दो दिवसीय इन्डोर स्पोर्ट्स सम्पन्न

सीए स्टूडेन्ट की एसोसिएशन सीकासा द्वारा अपने छात्रों के लिये दो दिवसीय इन्डोर स्पोर्ट्स का आज समापन हुआ। उदयपुर शाखा के स्टूडेन्टस एसोसिएशन सिकासा चेयरमेन सीए दिलीप कोठारी ने बताया कि छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिवर्ष उदयपुर शाखा इन्डोर स्पोर्ट्स का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि केरम, चैस, टेबल टेनिस एंव बैडमिन्टन जैसे इन्डोर स्पोर्ट्स के साथ छात्रों का वाॅलीबाल टूर्नामेन्ट का भी आयोजन किया गया। सभी खेलों में छात्र व छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।

 
सीकासा का दो दिवसीय इन्डोर स्पोर्ट्स सम्पन्न

सीए स्टूडेन्ट की एसोसिएशन सीकासा द्वारा अपने छात्रों के लिये दो दिवसीय इन्डोर स्पोर्ट्स का आज समापन हुआ। उदयपुर शाखा के स्टूडेन्टस एसोसिएशन सिकासा चेयरमेन सीए दिलीप कोठारी ने बताया कि छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिवर्ष उदयपुर शाखा इन्डोर स्पोर्ट्स का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि केरम, चैस, टेबल टेनिस एंव बैडमिन्टन जैसे इन्डोर स्पोर्ट्स के साथ छात्रों का वाॅलीबाल टूर्नामेन्ट का भी आयोजन किया गया। सभी खेलों में छात्र व छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।

शाखा चेयरमेन सीए पंकज जैन ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि रणजी खिलाड़ी कुलदीप माथुर थे। माथुर ने बताया कि इस प्रकार के खेलों से खिलाड़ि़यों में आत्मिक विश्वास पैदा होता है।

कार्यक्रम में शाखा के कार्यकारिणी सदस्य सीए शैलेश माहेश्वरी व सीए अंशुल मोगरा, सेकेट्री सीए विशाल मेनारीया, कोषाध्यक्ष सीए नरेश माहेश्वरी एवं सदस्य सीए योगेश पोखरना, सीए देवेन्द्र सोमानी, सीए पीयुष चोर्डिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम समन्यवक सीए रौनक जैन, सीए अकिंत जैन, सीए वैभव कासमा, सीए विमल सुराणा, सीए राहुल माहेश्वरी, सीए अंशुल कोठारी एवं सुनीता भन्डारी का सराहनीय योगदान रहा। वॅालीबाल में सौरभ कांथेड की टीम व बैडमिन्टन मिक्स डबल्स में आयुष व नेहा विजयी रही । मेम्बर्स चेस में सीए सन्दीप लोढ़ा विजयी रहे। विजेताओं को सीए देवेन्द्र पूंजावत, कामना पूंजावत व सीए मनाली तोषनीवाल ने प्रदान किये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal