पहलू खान हत्याकांड के विरोध में मौन जुलूस
पिछले दिनों अलवर जिले के बहरोड़ में राजनीतिक रूप से संरक्षण प्राप्त एवं असामाजिक तत्वों द्वारा पहलू खान की हत्या किए जाने के विरोध में जिला कलेक्ट्री पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा गुरूवार को मौन जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया।
पिछले दिनों अलवर जिले के बहरोड़ में राजनीतिक रूप से संरक्षण प्राप्त एवं असामाजिक तत्वों द्वारा पहलू खान की हत्या किए जाने के विरोध में जिला कलेक्ट्री पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा गुरूवार को मौन जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया।
कलेक्ट्री पर जुलूस के बाद आयोजित सभा के दौरान बोहरा यूथ के संरक्षक आबिद अदीब ने कहा कि धर्म में राजनीति को मिलाने एवं राजनीति में धर्म मिलाने से दोनों में खराबी आती है क्योंकि धर्म सिर्फ व्यक्तिगत आस्था का मामला है जिसमें बंदे व खुद के मध्य दूसरा कोई नहीं है। जबकि राजनीति व्यवस्था एवं विचार से जुड़ा सार्वजनिक विषय है।
भाकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मेघराज तावड़ ने कहा कि देश में आज भी लोकतंत्र धर्म निरपेक्षता एवं संविधान में विश्वास करने वालों का बहुमत है जो साम्प्रदायिक तत्वों की नीति के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सभा में मुस्लिम महासंघ के संस्थापक हाजी मोहम्मद बक्ष, माकपा के जिला सचिव मोहनलाल खोखावत, शहर सचिव एवं पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी, भाकपा के राज्य कमेटी सदस्य डॉ. शंकरलाल चौधरी, जिला सचिव डॉ. चन्द्रदेव ओला लोकतांत्रिक अधिकार एवं सद्भावना मंच के सचिव प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया ने भी विचार व्यक्त किए।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal