आसाराम बापू के समर्थन में निकलेगी मौन रैली


आसाराम बापू के समर्थन में निकलेगी मौन रैली

संत आसाराम बापू पर दिल्ली के कमला मार्केट थाने में यौन शोषण के प्रकरण को दर्ज करने को लेकर उदयपुर के सिंधी श्रधालुओं ने इसे बापू को बदनाम करने का तरीका बताया है। इसी को लेकर आज सुबह शक्तिनगर स्थित भगवती माता मंदिर में योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई। बैठक के दौरान आसाराम बापू पर झूठा मामला दर्ज कराने का

 

आसाराम बापू के समर्थन में निकलेगी मौन रैली

संत आसाराम बापू पर दिल्ली के कमला मार्केट थाने में यौन शोषण के प्रकरण को दर्ज करने को लेकर उदयपुर के सिंधी श्रधालुओं ने इसे बापू को बदनाम करने का तरीका बताया है। इसी को लेकर आज सुबह शक्तिनगर स्थित भगवती माता मंदिर में योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई। बैठक के दौरान आसाराम बापू पर झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध करने का निर्णय किया गया।

योग वेदांत सेवा समिति के सचिव कमल बिलौची ने बताया कि आसाराम बापू पर हुए मुकदमे का जमकर विरोध किया जाएगा; और इसी विरोध में कल समिति के दवारा चेतक स्थित गाँधी ग्राउंड से लेकर कलेक्ट्री तक मौन धारण कर रैली निकली जाएगी। कलक्ट्री पहुंचकर समिति दवारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपकर निष्पक्ष कारवाई कर बापू पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने की मांग की जाएगी।

उधर, मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस जोधपुर पहुंच गई है। पुलिस के साथ पीड़ित नाबालिग लड़की और उसकी मां भी है। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी और जांच अब जोधपुर पुलिस को सौंपी गई है। जोधपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags