रजत पदक विजेता सुशील कुमार का स्वागत
ओलंपिक खेलों में कुश्ती के रजत पदक विजेता सुशील कुमार का राजस्थान कुश्ती संघ ने पारंपरिक ढंग से मेवारी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
ओलंपिक खेलों में कुश्ती के रजत पदक विजेता सुशील कुमार का राजस्थान कुश्ती संघ ने पारंपरिक ढंग से मेवारी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
राजस्थान कुश्ती सघं के अध्यक्ष आर के देबार्इ के नेतृत्व में रेसलर सुशील कुमार का फिल्ड क्लब में अर्जुन उस्ताद, प्रेम उस्ताद, प्रकाश यादव, संजीव मलिक ने फूलों की माला पहनार्इ व मेवाडी पगडी के साथ स्वागत किया।
उसके बाद उस्ताद लक्ष्मण सिंह पहलवान कि स्मृति में स्मारीका पुस्तक 2012 का विमोचन किया गया व सुशील कुमार ने देबार्इ का आभार व्यक्त किया। सुशील कुमार के फिल्ड क्लब पहुँचते ही अखाड़े से आए युवाओं के साथ उनके प्रशसकों की फोटो खिंचवाने की होड लगी रही।
सुशील का रात्रि विश्राम इन्द्र रेजीडेंसी होटल में है एंव वे सुबह 7 बजे की प्लार्इट से प्रस्थान करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal