ग्राहकों को घर बैठे उपलब्ध कराएगा सिम कार्ड


ग्राहकों को घर बैठे उपलब्ध कराएगा सिम कार्ड

उदयपुर में एयरटेल की पहल
 
ग्राहकों को घर बैठे उपलब्ध कराएगा सिम कार्ड
ये पहल वायरस को फैलने से रोकने तथा लोगों को घर पर सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित करने में मददगार रहेगा

उदयपुर।  देश की सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, एयरटेल ने उदयपुर के अपने ग्राहकों को उनके डोर स्टेप पर अपनी विभिन्न सेवाओं की सुविधा दे रहा है। ये पहल वायरस को फैलने से रोकने तथा लोगों को घर पर सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित करने में मददगार रहेगा। एयरटेल एक सुरक्षित वितरण प्रणाली के अंतर्गत ग्राहकों के घर पर सिम कार्ड उपलब्ध करवाएगा। साथ ही बिना किसी बाधा के इस अनिश्चितता के समय के दौरान डीटीएच भी उपलब्ध करायेगा। इसके साथ ही शहर में अधिकांश रिटेल स्टोर अब विभिन्न स्थानों में खुल रहे हैं। 

ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए एयरटेल के सीईओ, गोपाल विट्टल ने कहा, यदि आप अपने घर पर सेवा लेना पसंद करते हैं, तो हमारे पास भी ये सुविधा है और हमें आपके घर में आकर बेहद खुशी होगी। चाहे आपके दरवाजे पर सिम कार्ड पहुंचाना हो या डीटीएच की स्थापना, हम यह सब कर सकते हैं एयरटेल की सभी टीमों को सुरक्षित वितरण प्रणाली के अनुरूप प्रशिक्षित किया गया है। 

उन्होनें आगे कहा कि एयरटेल ने * सुपर हीरो * सुविधा के साथ अपने डिजिटल चैनलों को ये सुनिश्चित करने के लिए और अधिक सरल बना दिया है कि उपयोगकर्ता आसानी से मोबाइल/टीवी रिचार्ज कर सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं, नई सेवाएं खरीद सकते हैं या कहीं से भी शिकायत कर सकते हैं। विट्टल ने कहा, * इस अनिश्चित्ता को लेकर एयरटेल में हम संवेदना रखते हैं।  हम में से हर किसी को इस नई सच्चाई को अपनाना है, लेकिन एक चीज के लिए अपने लोगों से और इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।*

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal