16 को होगा सरल एज्यू केयर प्रोजेक्ट लॉन्च
निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों को दी जा रही अत्याधुनिक शिक्षा के समकक्ष अब सरकारी स्कूलों के गरीब प्रतिभावान चयनित 36 बच्चों को अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से नि:शुल्क पेपरलैस डिजीटल ओडियो विजुअल शिक्षा देने वाले सरल एज्यू केयर नामक प्रोजेक्ट को रविवार 16 नवम्बर को साढ़े तीन बजे भूपालपुरा मठ स्थित सरल ब्लड बैंक सभागार में किया जाएगा।
निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों को दी जा रही अत्याधुनिक शिक्षा के समकक्ष अब सरकारी स्कूलों के गरीब प्रतिभावान चयनित 36 बच्चों को अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से नि:शुल्क पेपरलैस डिजीटल ओडियो विजुअल शिक्षा देने वाले सरल एज्यू केयर नामक प्रोजेक्ट को रविवार 16 नवम्बर को साढ़े तीन बजे भूपालपुरा मठ स्थित सरल ब्लड बैंक सभागार में किया जाएगा।
बच्चों के हित में इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए जिला कलेक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर एंव चित्तौडग़ढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने विशेष रूचि ली है और दोनों बतौर अतिथि इस समारोह में मौजूद रहेंगे।
सरल ब्लड बैंक के मानद सचिव श्याम एस.सिंघवी ने उक्त प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि सरल ब्लड बैंक के संस्थापक अध्यक्ष स्व. कस्तुरचन्द सिंघवी की स्मृति में उक्त प्रोजेक्ट को लागू करने के पीछे मूल उद्देश्य शहर में चले रहे राजकीय विद्यालयों में अध्ययरनरत मेरिट प्राप्त गरीब प्रतिभावान छात्रों को निरन्तर शैक्षणिक एंव केरियर मार्गदशन प्रदान करना है।
प्रथम वर्ष में संस्था की स्क्रीनिंग कमेटी ने इस प्रोजेक्ट में शहर के 6 सरकारी विद्यालयों के 30 एंव 2 निजी विद्यालयों के 6 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें प्रशासनिक सेवाओं हेतु तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा डिजीटल स्मार्ट स्क्रीन,प्रोजेक्टर,कम्प्यूटर के माध्यम से ओडियो-विजुअल लेक्चर्स के जरिये शिक्षित एंव प्रशिक्षित किया जाएगा।
सिंघवी ने बताया कि बच्चों को फीस के नाम संयम, अनुशासन एंव संस्कार देने होंगे। प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन एनर्जी ड्रिंक दिया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आश्ुातोष ए.टी. पेडणेकर एंव विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा प्रत्येक बच्चें को एक किट प्रदान करेंगे, जिसमें स्कूल बेग, टी-शर्ट, स्वेटर, ग्रामर बुक, डिक्शनरी, वाटर बोटल, इन्स्ट्रूमेन्ट बॉक्स मय स्टेशनरी प्रदान की जाएगी।
संस्था के प्रशासक सुरेन्द्र जैन ने बताया कि फेकल्टी द्वारा स्वेच्छा से नि:शुल्क सेवायें देकर अध्यापकों द्वारा बच्चों के लिए प्रतिदिन अंगे्रजी,गणित, विज्ञान एंव व्यक्तित्व विकास विषय की ये कक्षाएं संाय 5 से सवा सात बजे तक ली जाएगी। प्रति सप्ताह विद्यार्थियों के टेस्ट लेकर प्रगति का आंकलन किया जाएगा, वहीं प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में उनके अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों की प्रगति पर वार्ता की जाएगी।
साथ ही प्रत्येक रविवार को साधारण परिस्थिति में अध्ययन कर शिखर तक पहुंचने वाली ऐसी शख्सियतों से प्रति सप्ताह बच्चों से रूबरू करवाया जाएगा, ताकि वे भी उनसे प्रेरणा ले सकें।
सरला सिंघवी चेरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक संयम सिंघवी ने बताया कि वर्ष 2003 से हमारी संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक एंव जन सेवाओं में कार्यरत है। जिसमें वर्ष 2008 से अपने प्रमुख प्रकल्प सरल ब्लड बैंक का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है,सरल ब्लड बैंक दक्षिणी राजस्थान का एक मात्र सरल ब्लड बैंक है जहंा कोम्पोनेन्ट की सुविधा प्रारम्भ की गई।
जिसमें अब शैक्षणिक क्षेत्र में स्व संसाधनों से सरल एज्यू केयर नामक प्रोजेक्ट के जरिये एक कदमऔर आगे बढ़ाया है। समारोह में स्वैच्छिक रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने वाले चुनिन्दा रक्तदाताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षा अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों से प्रारम्भ में बच्चों को दुव्र्यसनों से दूर रहने, शिक्षक के प्रति आदरभाव रखने, संयम व अनुशासन रखने का शपथ पत्र भरवाया जाएगा ताकि वे जीवन में यहंा से निकले तो एक संस्कारवान विद्यार्थी हो कर निकले। एंव राष्ट्र निर्माण मेें सहभागी बनें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal